
BSF Bharti 2025(Image-Freepik)
BSF में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है। बीएसएफ इस समय हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑपरेटर (RO) और रेडियो मैकेनिक (RM) के पदों पर भर्ती कर रहा है। कुल 1100 से अधिक पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है और आवेदन की अंतिम 23 सितंबर 2025 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1131 पदों को भरा जाना है। जिसमें रेडियो ऑपरेटर (RO) हेड कॉन्स्टेबल 910 के पद, रेडियो मैकेनिक (RM) हेड कॉन्स्टेबल के 211 पद शामिल हैं। इनमें से लगभग 280 पद विभागीय उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन के लिए उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं पास की हो और कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हों। वहीं वैकल्पिक रूप से, 10वीं पास + 2 साल का ITI डिप्लोमा रखने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
रेडियो ऑपरेटर (RO) के लिए ITI डिप्लोमा** इन ट्रेड्स में से किसी एक में होना चाहिए। रेडियो, टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक्स, COPA, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, डेटा एंट्री ऑपरेटर।
रेडियो मैकेनिक (RM) के लिए ITI डिप्लोमा इन ट्रेड्स में मान्य होगा। रेडियो, टेलीविजन, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, COPA, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, IT & ESM, कंप्यूटर हार्डवेयर, मैकेट्रॉनिक्स, इक्विपमेंट मेंटेनेंस
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा।
वहां "Recruitment Openings" सेक्शन में जाकर **Head Constable RO/RM Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन देखें।
अब "Apply Online" पर क्लिक करें और सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक डिटेल्स भरें।
पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करें।
श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
Updated on:
20 Sept 2025 01:19 pm
Published on:
19 Sept 2025 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
