
Career Options After 12th: 12वीं के बाद छात्रों को अपने करियर की चिंता सताने लगती है। ज्यादातर छात्र 12वीं में मैथ्स विषय लेकर पढ़ाई करते हैं, जिसके बाद वे इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं। इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है। 12वीं की पढ़ाई से शुरू होकर कॉलेज की डिग्री तक, इंजीनियर बनने का सफर काफी मुश्किल होता है।
यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो 10वीं के बाद ही इसकी तैयारी शुरू करनी होगी। 12वीं कक्षा में PCM (फिजिक्स+केमिस्ट्री+मैथ्स) लेकर पढ़ें। बोर्ड्स परीक्षाओं के साथ ही प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी करनी होती है।
बीटेक कोर्स (BTech Course) करने के लिए जेईई (ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम) देना होता है। ये परीक्षा दो चरणों में ली जाती है, जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड। IIT में दाखिला पाने के लिए मेन्स और एडवांस्ड दोनों चरण की परीक्षा पास करना जरूरी है। वहीं NIT या अन्य सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में सिर्फ जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर दाखिला मिल जाता है।
अगर आपने भी केमिकल इंजीनियरिंग, मेकैनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग आदि किसी ब्रांच से डिग्री हासिल की है तो आपको संबंधित क्षेत्र की प्राइवेट कंपनी में काम मिल सकता है।
बीटेक के बाद प्राइवेट जॉब नहीं करना चाहते हैं तो सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी भी शुरू कर सकते हैं। राज्य और केंद्र स्तर पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए कई भर्तियां जारी की जाती हैं-
बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद आप अपना खुद का स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। डिग्री हासिल करने के दौरान आपने जिन प्रोजेक्ट्स पर काम किया होगा, उसने आपके स्किल्स को निखारने में मदद की होगी।
Published on:
24 Sept 2024 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
