
Career Options After BTech: 12वीं में पीसीएम (फिजिक्स+केमिस्ट्री+मैथ्स) से पढ़ने वाले अधिकांश छात्र बीटेक कोर्स में दाखिला लेते हैं। 4 वर्षीय इस कोर्स को करने के बाद युवाओं के लिए सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर खुल जाते हैं। हालांकि, कई बार आईआईटी जैसे मशहूर संस्थान से पढ़ाई करने के बाद भी छात्र रोजगार की तलाश में भटक रहे होते हैं। ऐसे में ज्यादातर स्टूडेंट्स बीटेक के बाद एमटेक या एमबीए का कोर्स करते हैं। इस तरह वे एक विशेष फील्ड में उच्च शिक्षा हासिल करते हैं। लेकिन छात्रों के मन में एक बड़ा कंफ्यूजन ये रहता है कि कौन सा कोर्स बेहतर है, एमटेक या फिर एमबीए?
बीटेक चार सालों का कोर्स होता है, जिसमें इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है। यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है। इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, मेकैनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग जैसे कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं।
बीटेक के बाद एकेडमिक क्वॉलिफिकेशन बढ़ाने के लिए पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं (Engineering Courses)। आप चाहें तो किसी विदेशी इंस्टीट्यूट में भी पढ़ाई कर सकते हैं।
वहीं कई ऐसे छात्र हैं जो डिग्री तो लेना चाहते हैं लेकिन निरंतर कई सालों तक पढ़ने के लिए उनके पास वक्त नहीं होता। ऐसे में आप बीटेक के बाद सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं।
Published on:
24 Sept 2024 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
