
CBSE
CBSE Class 10, 12 admit card 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शनिवार को कक्षा 10 और 12 के प्राइवेट और नियमित अभ्यर्थियों के लिए कम्पार्टमेंट श्रेणी के तहत प्रवेश पत्र जारी किए। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
25 अगस्त से शुरू होगी परीक्षाएं
बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी और 8 सितंबर तक चलेगी। कक्षा 12 की परीक्षा 16 सितंबर को समाप्त होंगी। बोर्ड सुधार और कंपार्टमेंट परीक्षा के साथ-साथ निजी और संरक्षक अभ्यर्थियों के लिए ऑफ़लाइन परीक्षा आयोजित कर रहा है। आमतौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं। यह परीक्षा मार्च में समाप्त हो जाती है। महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बार परीक्षा में देरी हुई है।
निजी छात्रों के लिए एडमिट कार्ड
निजी छात्र अपना प्रवेश पत्र आवेदन संख्या या पिछले वर्ष के रोल नंबर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार का नाम, पिता और माता के नाम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
नियमित अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड
जबकि, कंपार्टमेंट या इम्प्रूवमेंट परीक्षा में बैठने वाले नियमित छात्रों को संबंधित स्कूलों से अपना एडमिट कार्ड लेना होता है। स्कूल के अधिकारी एडमिट कार्ड तक पहुंचने के लिए स्कूल की लॉगिन आईडी क्रेडेंशियल दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं 2021 एडमिट कार्ड: ऐसे करें डाउनलोड....
— आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in पर जाएं।
— नई वेबसाइट टैब पर क्लिक करें।
— होमपेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और 'ई-परीक्षा' टैब पर क्लिक करें।
— 'निजी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक' पर क्लिक करें।
— प्रवेश पत्र तक पहुंचने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें।
— एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में आने वाले उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले लें।
Published on:
21 Aug 2021 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
