
CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 10वीं कक्षा का रिजल्ट पहले जारी किया जाना है। सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 24.12 लाख छात्र शामिल हुए थे। ऐसे में आइए जानते हैं रिजल्ट आने पर किन-किन माध्यमों से चेक किया जा सकता है-
सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट यहां से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-यहां होमपेज पर रिजल्ट वाला लिंक खोजें
-इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर सबमिट करें
-इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
-रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉर्ट और प्रिंटआउट निकाल लें
कई बार रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो जाती है। वहीं कई छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं होती है। ऐसे में छात्र अपना रिजल्ट ऑफलाइन माध्यम से भी देख सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से रिजल्ट ऐसे देखें-
-मोबाइल फोन में मैसेज ऐप खोलें
-टाइप करें: CBSE10 अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर कोड
-इस मैसेज को 7738299899 पर भेजें
-SMS के माध्यम से CBSE 10वीं बोर्ड का परिणाम प्राप्त हो जाएगा ॉ
-प्लेस्टोर (एंड्रॉयड यूजर्स के लिए) या ऐप स्टोर (iOS यूजर्स के लिए) पर जाएं
-उमंग ऐप डाउनलोड कर लें
-अब अपना अकाउंट बनाएं और मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करें
-सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें
-अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी डालें और सबमिट करें
-इतना करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा
-इसे डाउनलोड कर लें
-प्लेस्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड कर लें
-इस ऐप में मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
-Issued Documents सेक्शन में जाएं
-सीबीएसई द्वारा जारी मार्कशीट व सर्टिफिकेट देखें और डाउनलोड करें
Updated on:
03 Apr 2025 11:40 am
Published on:
03 Apr 2025 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
