25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Board Exam 2025: कैसा रहा दसवीं कक्षा का मैथ्स पेपर, जानें बच्चों ने क्या दिया रिएक्शन

Board Exam 2025: गणित परीक्षा के बाद कई छात्रों ने यह बात भी रेखांकित की कि कोई सेक्शन तो आसान था लेकिन कोई सेक्शन थोड़ा मुश्किल था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Mar 11, 2025

CBSE Board Exam 2025

CBSE Board Exam 2025

Central Board of Secondary Education (CBSE) ने सोमवार को कक्षा 10वीं की गणित विषय की परीक्षा आयोजित की। देशभर में लाखों छात्र ने इस परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र इस बात का अनुमान लगाते हैं कि उनका पेपर कैसा गया। इसी आधार पर सोशल मीडिया और छात्रों के रिएक्शन के आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस साल मैथ्स का पेपर कैसा रहा।

यह खबर पढ़ें:-देश के दो संस्थानों, IIT और IIIT में क्या अंतर है, जानें इन टॉप कॉलेजों में कैसे मिलता है दाखिला

CBSE Board Exam 2025: थोड़ा कठिन था गणित का पेपर


गणित के परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स के फर्स्ट रिएक्शन से पता चलता है कि गणित का पेपर ना ही बहुत मुश्किल और ना ही बहुत कठिन था। अधिकतर छात्रों का यही कहना था कि इस बार पेपर आसान या मुक्शील नहीं था बल्कि बीच का था। छात्रों ने कहा कि बेसिक और एडवांस दोनों पेपर में ही सवाल बीच का पूछा गया था। बहुत मुश्किल नहीं तो पेपर बहुत आसान भी नहीं था।

यह खबर पढ़ें:-REET Answer Key 2025: छात्र बेसब्री से कर रहे इंतजार, जानें कब तक जारी हो सकता है रीट आंसर-की

Board Exam 2025: सेक्शन में था अलग-अलग लेवल


गणित परीक्षा के बाद कई छात्रों ने यह बात भी रेखांकित की कि कोई सेक्शन तो आसान था लेकिन कोई सेक्शन थोड़ा मुश्किल था। कुछ छात्रों ने कहा कि सेक्शन E मुश्किल था, वहीं सेक्शन B के लिए छात्रों ने कहा कि यह सेक्शन आसान था। छात्रों ने कहा है कि सेक्शन E में सवाल थोड़े ट्रिकी और लंबे थे।

यह खबर पढ़ें:-Jobs Vacancy 2025: बिना परीक्षा मैनेजर की नौकरी पाने का मौका, पावरग्रिड ने कई पदों पर निकाला भर्ती, लाखों में सैलरी

Board Exam 2025: शिक्षकों के क्या रहे रिएक्शन


इस बार गणित पेपर पर शिक्षकों के रिएक्शन की बात करें तो शिक्षकों के अनुसार इस साल कक्षा दसवीं गणित का पेपर लंबा और मीडियम स्तर का रहा है। जिन छात्रों ने NCERT अच्छे से पढ़ी होगी वो इसे सॉल्व अच्छे से कर सकते हैं। कुछ ऐसे सवाल जरूर थे, जिसमें ज्यादा कैलकुलेशन करने की जरुरत थी, लेकिन कुल मिलाकर पेपर मीडियम स्तर का था।

यह खबर पढ़ें:-फर्जी डिग्रियों को लेकर RPSC ने उठाया अहम कदम, जानें कैसे भर्तियों में लगेगी फेक दस्तावेज पर रोक