5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Board Exam Guidelines: 10वीं-12वीं परीक्षा कल से, यहां देखें ड्रेसकोड और दिशा-निर्देश

CBSE Board Exam Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू होने वाली है। परीक्षा गाइडलाइंस यहां देखें-

2 min read
Google source verification
CBSE Board Exams

CBSE Board Exams

CBSE Board Exam Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली है। परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां की जा चुकी है। सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में देश भर से 44 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ स्कूल की आईडी भी लानी होगी। वहीं रेगुलर परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से अपने स्कूल यूनिफॉर्म में आएं। बोर्ड द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देश यहां देखें

नोट कर लें एंट्री टाइमिंग (CBSE Board Exam Entry Time)

CBSE ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी छात्र-छात्रा को 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना जरूरी है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी, जबकि कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें वे सभी सवालों को अच्छे से पढ़ सकें।

यह भी पढ़ें- Pariksha Pe Charcha 2025: राधिका गुप्ता और Technical Guruji ने छात्रों को दिए याद रखने के टिप्स, कहा- तकनीक पर निर्भर होने से बचें

ड्रेस कोड 

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में यूनिफॉर्म का ध्यान रखना होगा। स्कूल यूनिफॉर्म में ही परीक्षा दे सकते हैं। बोर्ड ने साफतौर पर कहा है कि रेगुलर छात्र-छात्राओं के लिए अपने स्कूल ड्रेस में परीक्षा देना अनिवार्य है। वहीं प्राइवेट छात्र हल्के रंग या उजले रंग के कपड़े में परीक्षा देने आएंगे। 

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 5 स्टूडेंट्स ने बनाई टॉपर्स लिस्ट में जगह, यहां देखें सभी के नाम

एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड साथ लाएं 

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र अपना एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड भी साथ लाएं। बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं रेगुलर छात्रों को अपने साथ आईडी कार्ड भी रखना होगा ताकि उनकी पहचान आसानी से हो जाए। वहीं निजी छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ ही कोई भी सरकारी फोटो पहचान प्रमाण पत्र लाना होगा। 

यह भी पढ़ें- राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी के खिलाफ UGC का बड़ा एक्शन, छात्रों को किया सूचित

ये स्टेशनरी चीजें रखें साथ 

परीक्षार्थी अपने साथ स्टेशनरी आइटम जैसे कि ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल नीला स्याही/बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग किसी पारदर्शी पाउच में रखें। वहीं कोई भी प्रिंटेड या लिखी हुई बुक, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर आदि साथ न रखें। 

इन चीजों पर है प्रतिबंध 

इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे कि पेन ड्राइव, लॉग टेबल पेन/स्कैनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग आदि साथ न लाएं।

यह भी पढ़ें- DSSSB PGT Vacancy: दिल्ली में बनना है सरकारी शिक्षक तो इस भर्ती के लिए करें अप्लाई, 432 पद हैं खाली, आज है अंतिम तारीख

बोर्ड ने दी छात्रों को सलाह 

बोर्ड ने छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से एक दिन पूर्व विजिट करने की सलाह दी है ताकि उन्हें परीक्षा के दिन लोकेशन संबंधित कोई परेशानी न हो। वहीं छात्रों को एडमिट कार्ड में दिए दिशा निर्देश पढ़ने की सलाह दी गई है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाइल फोन सहित) को अपने पास न रखें। वहीं बोर्ड ने कहा कि सोशल मीडिया पर बोर्ड परीक्षा संबंधित कोई भी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे विद्यार्थियों को वर्तमान के साथ अगले वर्ष की परीक्षा से भी वंचित रखा जाएगा। वहीं उत्तर पुस्तिका में गाली या धमकी लिखने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।