17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Board: अब पेड़ लगाने के भी नंबर मिलेंगे एग्जाम में, जाने नया नियम

CBSE Board: स्टूडेंट्स को प्लांटेशन पर एग्जाम में ग्रेड देगा सीबीएसई, ‘सेव वाटर’ के लिए भी बच्चों को किया जाएगा अवेयर, सितंबर के पहले वीक तक लगाने होंगे पौधे, स्कूलों के लिए ईको क्लब बनाना हुआ जरूरी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Aug 27, 2019

CBSE Board, CBSE, CBSE School, CBSE Exam, CBSE Board Exam, CBSE Board exam result, govt school, education news in hindi, education

CBSE Board Exam Pattern 2019

CBSE Board: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने "Save Environment" इनिशिएटिव से स्कूली बच्चों को जोडऩे के लिए विशेष कदम उठाया है। बोर्ड के ‘वन चाइल्ड वन प्लांट’ कैम्पेन के तहत स्टूडेंट्स को स्कूल कैम्पस या आसपास एक पौधा लगाना जरूरी होगा। इसके लिए पौधा लगाने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम में ग्रेड भी मिलेंगे। साथ ही सीबीएसई ने देशभर की सभी स्कूलों-कॉलेजों को ईको क्लब बनाने के लिए निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ेः आपको Microsoft फ्री में बांट रही हैं Windows 10 और MS-Office 365

ये भी पढ़ेः मास क्यूनिकेशन में बनाएं कॅरियर और हर महीने कमाएं लाखों की तनख्वाह

ये भी पढ़ेः 10वीं और 12वीं कक्षा पास करने के बाद ऐसे चुनें Courses

‘Save Water’ कैम्पेन
इसके साथ ही स्टूडेंट्स को ‘Save Water’ के लिए भी अवेयर किया जाएगा। बोर्ड का मानना है कि बच्चों में स्कूल लाइफ से ही एनवायर्नमेंट और पानी बचाने के कल्चर डवलप होने चाहिए। टीचर्स का कहना है कि एनवायर्नमेंट कन्जर्वेशन को लेकर बोर्ड का इनिशिएटिव सराहनीय है। ऐसे प्रोग्राम्स से बच्चों में मोरल वैल्यूज डवलप होंगे।

स्कूलों को नोटिफिकेशन
बोर्ड ने स्कूलों को नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि पांचवीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंटस के ईको क्लब बनाकर इन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए अवेयर किया जाए। पौधा लगाने की प्रक्रिया को सभी स्कूलों को सितंबर के पहले हफ्ते से शुरू करना होगा।

सीबीएसई का यह इनिशिएटिव बच्चों को एनवायर्नमेंट से जोडऩे में मददगार होगा। ग्रेड से जोडऩे पर बच्चे इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। साथ ही वे दूसरों को भी सेव एनवायर्नमेंट के लिए अवेयर कर सकेंगे।
- डॉ. संजय पाराशर, टीचर