
CBSE Board Exam Pattern 2019
CBSE Board: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने "Save Environment" इनिशिएटिव से स्कूली बच्चों को जोडऩे के लिए विशेष कदम उठाया है। बोर्ड के ‘वन चाइल्ड वन प्लांट’ कैम्पेन के तहत स्टूडेंट्स को स्कूल कैम्पस या आसपास एक पौधा लगाना जरूरी होगा। इसके लिए पौधा लगाने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम में ग्रेड भी मिलेंगे। साथ ही सीबीएसई ने देशभर की सभी स्कूलों-कॉलेजों को ईको क्लब बनाने के लिए निर्देश दिया है।
‘Save Water’ कैम्पेन
इसके साथ ही स्टूडेंट्स को ‘Save Water’ के लिए भी अवेयर किया जाएगा। बोर्ड का मानना है कि बच्चों में स्कूल लाइफ से ही एनवायर्नमेंट और पानी बचाने के कल्चर डवलप होने चाहिए। टीचर्स का कहना है कि एनवायर्नमेंट कन्जर्वेशन को लेकर बोर्ड का इनिशिएटिव सराहनीय है। ऐसे प्रोग्राम्स से बच्चों में मोरल वैल्यूज डवलप होंगे।
स्कूलों को नोटिफिकेशन
बोर्ड ने स्कूलों को नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि पांचवीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंटस के ईको क्लब बनाकर इन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए अवेयर किया जाए। पौधा लगाने की प्रक्रिया को सभी स्कूलों को सितंबर के पहले हफ्ते से शुरू करना होगा।
सीबीएसई का यह इनिशिएटिव बच्चों को एनवायर्नमेंट से जोडऩे में मददगार होगा। ग्रेड से जोडऩे पर बच्चे इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। साथ ही वे दूसरों को भी सेव एनवायर्नमेंट के लिए अवेयर कर सकेंगे।
- डॉ. संजय पाराशर, टीचर
Published on:
27 Aug 2019 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
