24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Class 10th, 12th Compartment Exam के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, 21 जून तक ऐसे करे आवेदन

CBSE Class 10th, 12th Compartment Exam जुलाई 2018 में शेड्यूल किया गया है।

4 min read
Google source verification
cbse.nic.in,cbse class 12 compartment,CBSE Private Compartment Exam,cbse compartment exam 2018,cbse improvement exam 2018,class 12 compartment exams,class 10 compartment exam,CBSE Compartment,CBSE Compartment exam,CBSE Compartment 2018,CBSE Class 10 Compartment,

CBSE Private Compartment Exam,cbse.nic.in, cbse compartment exam 2018, cbse improvement exam 2018, class 12 compartment exams, class 10 compartment exam, CBSE Compartment,CBSE Compartment exam,CBSE Compartment 2018,CBSE Class 10 Compartment,CBSE Class 12 Compartment,

CBSE Class 10 तथा 12वीं का एग्जाम देने वाले छात्र छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। CBSE ने Compartment Exam के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया है। CBSE Class 10th, 12th Compartment Exam जुलाई 2018 में शेड्यूल किया गया है। इस एग्जाम में केवल ही छात्र बैठ पाएंगे जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया हो।

CBSE की अधिसूचना के अनुसार जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड से रेगुलर छात्र के रूप में एग्जाम दिया और किसी एक विषय में अनुत्तीर्ण हो गए अथवा कम नंबर आए, वो इस Compartment Exam में भाग लेकर अपने मार्क्स सुधारने का प्रयास कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार हुए CBSE 10th Exam में 16,24,682 छात्रों ने भाग लिया था जिनमें से 1,86,067 छात्र छात्राओं ने कम्पार्टमेंट प्राप्त किया। इसी तरह CBSE 12th Exam में 11,84,386 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था जिनमें से कुल 8.3 फीसदी यानि 91,818 छात्रों को कम्पार्टमेंट मिला है।

ये भी पढ़ेः NCERT Survey: ICSE बोर्ड के छात्र CBSE बोर्ड के छात्रों से ज्यादा होनहार

ये भी पढ़ेः सेंट स्टीफंस कॉलेज से करें ग्रेजुएशन, बनाएंगे शानदार पैकेज वाला कॅरियर

CBSE Class 10th & 12th Compartment Exam के नियम
सीबीएसई ने कहा है कि जिन छात्रों ने रेगुलर छात्र के रूप में परीक्षा दी है और कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो अपने स्कूल के जरिए किन्हीं भी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए दो में से एक विषय का एग्जाम दे सकते हैं। जबकि जिन छात्रों ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के रूप में एग्जाम दिया हैं उन्हें प्राइवेट स्टूडेंट के रूप में ही सीधे सीबीएसई बोर्ड के जरिए ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में रखें ये सावधानी
सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को विशेष सलाह दी है कि रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करते समय खास सावधानी रखें और किसी भी तरह की गलत जानकारी अथवा सूचना देने से बचें, अगर बाद में छात्र के फॉर्म में किसी भी तरह की कोई गलती अथवा गलत सूचना पाई गई तो आवेदन कैंसिल कर दिया जाएगा और फीस नहीं लौटाई जाएगी।

आवेदन करने के बाद सीबीएसई की वेबसाइट से Confirmation Page जनरेट होगा जिसे डाउनलोड कर स्टूडेंट्स को सीबीएसई के रीजनल ऑफिस तक स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर पहुंचाना होगा। विदआउट लेट फीस के आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून रखी गई है।

ये भी पढ़ेः रोबोटिक इंजीनियरिंग सहित फॉरेन कोर्स की बढ़ रही है डिमांड, दिलाते हैं लाखों का पैकेज

ये भी पढ़ेः CPET JEE-2018: प्लास्टिक टेक्नोलॉजी में बनाएं कॅरियर तो मिलेगा सालाना 25 लाख का पैकेज

ये भी पढ़ेः फैशन डिजाइनिंग में बनाएं कॅरियर, हर महीने कमाएंगे लाखों, बॉलीवुड में भी चांस मिलेगा

CBSE 10th & 12th Compartment Exam की फीस
सीबीएसई की 10वीं तथा 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए छात्र 12 जून से 21 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई से अधिकृत स्कूल में रेगुलर छात्र के रूप में एग्जाम देने वाले भारतीय छात्रों के लिए फीस 200 रुपए प्रति विषय तथा विदेशी छात्रों के लिए 1000 रुपए प्रति विषय रखी गई है। 21 जून से 27 जून तक आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए 1000 रुपए प्रति फीस (भारतीय तथा विदेशी दोनों के लिए) होगी जबकि 28 से 30 जून 2018 तक अप्लाई करने वाले छात्रों को 5000 रुपए की फीस जमा करवानी होगी।

प्राइवेट छात्रों के लिए फीस में थोड़ा सा अंतर है। दिल्ली स्कीम में आने वाले छात्रों के लिए 200 रुपए प्रति सब्जेक्ट फीस होगी जबकि दिल्ली स्कीम के अलावा पूरे भारत के किसी भी क्षेत्र से अप्लाई करने वाले छात्रों को 55 रुपए पोस्टल चार्ज के अतिरिक्त देने होंगे। फीस Credit Card / Debit Card / Net Banking के जरिए जमा की जाएगी।

ये भी पढ़ेः GATE Exam जानिए क्या है Eligibility Criteria, Exam Date, Syllabus, पढ़े सारी जानकारी

ये भी पढ़ेः मनोज रावतः यूं तय किया कॉन्स्टेबल से IAS बनने का सपना, जानिए पूरी कहानी

CBSE Class 10th, 12th Compartment Exam के लिए ऐसे करें online registration
Step 1 - CBSE की वेबसाइट ओपन करें।
Step 2 - इस पर Application for Compartment Exam July, 2018 लिंक पर क्लिक करें। क्लिक के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
Step 3 - रेगुलर छात्र के रूप में दे रहे छात्र Online Submission of LOC for Compartment Exam 2018 लिंक पर क्लिक करें। वहां उन्हें अपनी User ID, Password तथा दी गई Security Pin फीड करनी होगी। User ID तथा Password छात्रों को मेन एग्जाम वाले ही यूज करने हैं। इसके बाद लॉग इन पर क्लिक करें।
Step 4 - इसके बाद साइट पर आप अपनी मांगी गई डिटेल्स फीड करें और रजिस्ट्रेशन करवाएं। रजिस्ट्रेशन के बाद Confirmation Page को डाउनलोड कर अपने रीजनल सीबीएसई ऑफिस भेज दें।

Compartment Exam के लिए प्राइवेट छात्र ऐसे करें आवेदन
Step 1 - सीबीएसई की वेबसाइट ओपन करें।
Step 2 - इस पर Application for Compartment Exam July, 2018 लिंक पर क्लिक करें। क्लिक के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
रेगुलर छात्र के रूप में दे रहे छात्र Online Application for Private Candidate for Compartment Examination 2018 लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 - इसके बाद वो जिस भी क्लास का कम्पार्टमेंट एग्जाम देना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
Step 4 - इससे एक नया पेज ओपन होगा जिस पर छात्रों को Roll Number, 5 Digit School No. तथा Center No. फीड करने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करना है।
Step 5 - इसके बाद बताए गए निर्देशों को फॉलो करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।
Step 6 - रजिस्ट्रेशन के बाद Confirmation Page को डाउनलोड कर अपने रीजनल सीबीएसई ऑफिस भेज दें।

ये भी पढ़ेः दोस्त से सिर्फ 25 रुपए उधार लेकर भागे लड़के ने यूं खड़ा किया अपना साम्राज्य, पढ़े पूरी कहानी

ये भी पढ़ेः एनीमेशन में बनाएं शानदार कॅरियर और कमाएं हर महीने लाखों की तनख्वाह

एडमिट कार्ड डाउनलोड़
छात्र आवेदन करने के बाद जुलाई के दूसरे सप्ताह में सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट cbse.nic.in से अपना एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) डाउनलोड कर सकेंगे। इस प्रवेश पत्र के आधार पर ही एग्जाम में प्रवेश दिया जाएगा।

CBSE Compartment Examination Schedule - टाइम टेबल
सीबीएसई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जुलाई के तीसरे सप्ताह में एग्जाम शुरु होने की संभावना है जो जुलाई के अंतिम सप्ताह में समाप्त हो जाएंगे।