16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Exam Tips: 20 फरवरी को है 10वीं साइंस की परीक्षा, अच्छे मार्क्स के लिए आजमाएं ये टिप्स 

CBSE Exam Tips: 15 फरवरी से सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। साइंस एग्जाम की तैयारी के लिए इन टिप्स की मदद लें-

2 min read
Google source verification
CBSE Exam Tips Science

CBSE Exam Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच और 12वीं की 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। छात्रों के लिए ये 15 दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान वे अच्छे से तैयारी करके ज्यादा से ज्यादा मार्क्स ला सकते हैं। 

3 घंटे की होगी साइंस की परीक्षा 

सीबीएसई कक्षा 10वीं की विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। साइंस पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से मिलाकर कुल 39 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये पेपर कुल 80 मार्क्स का होगा और परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। 

यह भी पढ़ें- बिहार का ये कॉलेज, देश-विदेश में भी है फेमस | Bihar College

कैसे लाएं ज्यादा मार्क्स? (CBSE Exam Tips In Hindi) 

साइंस विषय की परीक्षा में छात्रों की प्रॉब्लम सॉल्विंग स्क्लिस देखी जाएगी। इस पेपर में ऑबजेक्टिव, शॉर्ट आंसर क्वेश्चन और लॉन्ग आंसर क्वेश्चन रहेंगे। शॉर्ट आंसर क्वेश्चन 2 अंक के होंगे और परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स स्कोर करने के लिए ये शॉर्ट आंसर बहुत महत्वपूर्ण हैं। एक्सपर्ट की मानें तो अंत के इस 15 दिन ज्यादा से ज्यादा प्रश्न बनाएं। पिछले साल के प्रश्नों को सॉल्व करने से छात्रों के कॉन्सेप्ट क्लियर होंगे और उनकी तैयारी अच्छी होगी। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि डिजिटल उपकरण का इस्तेमाल करके और ग्रुप डिस्कशन में शामिल होने से भी तैयारी में मदद मिल सकती है। 

यह भी पढ़ें- आज से शुरू है SSC GD Constable Exam, परीक्षा समाप्त होने के बाद ही एग्जाम हॉल से निकल पाएंगे बाहर, यहां देखें एग्जाम गाइडलाइंस

साइंस पेपर के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 

चित्र बनाएं और उन्हें लेबल करें 

साइंस विषय के लिए चित्र (Diagrams) बेहद जरूरी है। फिजिक्स और बायोलॉजी में विशेषकर शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन में डाइग्राम बनाएं। इससे आपका आंसर कंप्लीट लगेगा। स्पष्ट, नामांकित चित्र बनाने का अभ्यास करें और जहां भी प्रासंगिक हो उन्हें अपने उत्तरों में शामिल करें।

मार्किंग स्कीम को समझें 

परीक्षा देने से पहले अपने शिक्षकों की मदद से मार्किंग स्कीम को अच्छे से समझ लें। शॉर्ट आंसर क्वेश्चन के लिए संक्षिप्त लेकिन व्यापक उत्तर की आवश्यकता होती है। किसी छात्र ने प्रश्न को कैसे एक्सप्लेन किया है, उदाहरण क्या दिया आदि बातों पर भी तय होता है कि कितने प्रश्न दिए जाएंगे।

बुलेट प्वॉइंट्स में उत्तर दें 

शॉर्ट आंसर क्वेश्चन में बुलेट प्वॉइंट्स बनाकर आंसर दें। इससे आप मूल बातों को आसानी से सामने रख पाएंगे, जिससे आपका उत्तर अधिक सटीक हो जाएगा और शिक्षकों को भी कॉपी चेक करने में आसानी होगी। 

रियल दुनिया के उदाहरण दें 

साइंस के विषय में ज्यादा मार्क्स लाना है तो आप उदाहरण की मदद ले सकते हैं। कोशिश करें आप रियल लाइफ उदाहरण पेश करें। इससे आप सटीक और स्पष्ट उत्तर तैयार कर पाएंगे।