18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE NEET 2018 और MHT-CET परीक्षा के टकराव से दुविधा में अभ्यर्थी

CBSE NEET 2018 : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट 2018 ) और अभियांत्रिकी/फार्मेसी के लिए महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT-CET ) ...

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Jan 22, 2018

cbse neet 2018

cbse neet 2018

CBSE NEET 2018 : राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट 2018 ) और अभियांत्रिकी/फार्मेसी के लिए महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT-CET ) के वर्तमान कार्यक्रम से राज्य में हजारों छात्र और उनके माता-पिता में निराशा है क्योंकि दोनों ही परीक्षाएं 10 मई के लिए निर्धारित हैं।

राज्य ने भी इंजीनियरिंग और फार्मेसी के लिए CET सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 मई, 2018 को करने की घोषणा की है। भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि CBSE NEET 2018 को उसी तिथि पर देश के सभी केंद्रों पर आयोजित किया जा सकता है। जो 10 मई है को आयोजित होगी। हजारों उम्मीदवारों ऐसे हैं जो इन दोनों परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : SBI Junior Associate- जूनियर असोसिएट्स के 8,301 पदों पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

जबकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने NEET Exam 2018 आयोजित करने के लिए अभी तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है, लेकिन उम्मीदवार अब चिंतित हैं कि तिथियां अस्थायी सूचना के अनुसार तो टकरा सकती हैं।

अभ्यर्थियों का कहना है की अगर परीक्षा एक साथ होती है तो किसी एक को छोड़कर प्राथमिकता को चुनना पड़ेगा।

CBSE NEET 2018 : अभ्यर्थियों के माता-पिता ने अब राज्य सरकार से अपील की है कि वे इस स्थिति से बचने के लिए परीक्षा की कार्यक्रम में बदलाव करें। "कई छात्र जो एक ही समय में फार्मेसी और चिकित्सा की पढाई करना चाहते हैं या जो मेडिकल या इंजीनियरिंग में से किसी भी विकल्प को लेकर निश्चिंत हैं, वे दोनों ही परीक्षाओं में भाग लेते हैं। दोनों परीक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा कार्यक्रम से तनाव में हैं।

MHT-CET Cell के अधिकारियों ने कहा कि पुनर्निर्धारण पर निर्णय केवल तभी किया जाएगा, जब NEET 2018 की अधिसूचना जारी होगी।

1.5 लाख से अधिक छात्र हल साल NEET परीक्षा में भाग लेते हैं वहीँ MHT-CET में 3.5 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देते हैं।


दो परीक्षा एक ही दिन :- तारीख मई 10

CBSE NEET 2018 , केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है, जिसने अभी तक एक आधिकारिक अधिसूचना के जारी की है
उम्मीदवार अब चिंता में हैं कि तारीखें अस्थायी अधिसूचना के अनुसार टकराव की स्थिति में हैं

उम्मीदवारों को अब CBSE NEET की आवेदन और परीक्षा की अधिसूचना का इन्तजार है। और उम्मीद है की राज्य सरकार MHT-CET परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव कर सकती हैं।