
cbse net 2018
CBSE NET 2018 परीक्षा में एक नया बदलाव इसबार हुआ है जिसमें अभ्यर्थियों को तीन प्रश्न पत्र की जगह 2 प्रश्नपत्र ही हल करने होंगे। इसबार से परीक्षा में दो प्रश्नपत्र ही आएंगे।
प्रश्न पत्र में ये हुए बदलाव
CBSE NET 2018 Paper 1 पत्र 50 प्रश्नों का होगा जिसके लिए सभी प्रश्न एक अंक के होंगे। इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा।
CBSE NET 2018 Paper 2 में 100 प्रश्न होंगे जिनके लिए प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
CBSE NET 2018 इस बार 8 जुलाई को नेट/जेआरएफ परीक्षा कराएगा। परीक्षा की स्कीम में भी संशोधन किया गया गया है। परीक्षा में अब तीन की बजाय दो पेपर होंगे। इसके ऑनलाइन फार्म 6 मार्च से भरने शुरू होंगे। 5 अप्रेल तक ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे। कॉलेज और विश्वविद्यालयों में लेक्चरर बनने और फैलोशिप के लिए नेट/जेआरएफ परीक्षा करवाई जाती है। यूजीसी ने 60 साल तक यह परीक्षा प्रतिवर्ष साल में दो बार (दिसम्बर और जून में) कराई। बीते दो साल से सीबीएसई इसे कभी जुलाई,जनवरी तो कभी नवम्बर में कराता रहा है। हाल में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नेट/आरएफ परीक्षा प्रतिवर्ष एक बार कराने का फैसला लिया। बीते वर्ष 5 नवम्बर को यह परीक्षा हुई थी।
यह भी पढ़ें : RGCA recruitment: राजीव गांधी सेंटर फॉर एक्वाकल्चर में ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन
CBSE NET 2018 की महत्वपूर्ण तारीखें
CBSE Notification जारी होने की तारीख : 1 फरवरी, 2018
-CBSE online application process की शुरुआत: 6 मार्च, 2018
-CBSE net 2018 online application last date ; 5 अप्रैल, 2018
-आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख: 6 अप्रैल, 2018
-CBSE NET 2018 Exam date: 8 जुलाई 2018
CBSE NET/JRF 2018 : मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसबार सीबीएसई (cbse) जूनियर रिसर्च फेलॉशिप (JRF) आवेदकों की आयु सीमा में इजाफा हो सकता है। अभी 28 साल उम्र सीमा को 30 साल करने परविचार किया जा रहा है।
Updated on:
24 Jan 2018 01:17 pm
Published on:
24 Jan 2018 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
