
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.nic.in
इस साल कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 93.60% रहा है। 10वीं का परिणाम पिछले साल के मुकाबले, 0.48% बेहतर बताया जा रहा है। 10वीं कक्षा में लड़कियों ने अच्छा परफॉर्म किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.27% है। सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।
इस साल करीब 16 लाख छात्रों ने सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। वहीं 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 87.98% है। 12वीं कक्षा में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अच्छा परफॉर्म किया है। छात्रों का पास प्रतिशत 85.12% रहा है वहीं छात्राओं का पास प्रतिशत 91.52% है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं के जोन वाइज रिजल्ट की बात करें तो तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट सबसे ज्यादा अच्छा रहा है। यहां 99.91 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 1.22 लाख से अधिक छात्रों को ‘कंपार्टमेंट’ की श्रेणी में रखा गया है।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां अपने रोल नंबर की मदद से छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही डिजिलॉकर की मदद से भी रिजल्ट देखा जा सकता है। इसके अलावा आप ऑफलाइन तरीके से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ऑफलाइन रिजल्ट देखने के लिए एसएमएस की मदद लें।
Published on:
13 May 2024 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
