
CBSE Practical Exams Date Sheet: अगर आप भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेशन 2024-25 के लिए सर्दियों में संचालित होने वाले स्कूलों की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई के अनुसार, सर्दियों में चलने वाले स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट कार्य आदि 5 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे।
सीबीएसई ने नोटिस जारी कर बताया कि सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों में ये परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी। सर्दियों में चलने वाले स्कूल जनवरी में बंद रहते हैं। ऐसे में ये स्कूल इन सामान्य शेड्यूल का पालन नहीं करेंगे। यही कारण है कि सर्दियों में चलने वाले स्कूलों के लिए सीबीएसई ने डेटशीट जारी की है।
सर्दियों में चलने वाले सभी स्कूलों को CBSE ने निर्देश दिया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए अंक उसी दिन से अपलोड करना शुरू करें, जिस दिन से परीक्षाएं शुरू होती हैं। सभी अंकों को परीक्षा की अंतिम तिथि से पहले अपलोड करना जरूरी है। किसी प्रकार की देरी पर बोर्ड विस्तार का विकल्प नहीं देगा।
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। हालांकि, अब तक बोर्ड ने डेटशीट नहीं जारी किया है। छात्रों को डेटशीट का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद है कि सीबीएसई दिसंबर महीने में डेटशीट जारी कर दे। वहीं बात करें रजिस्ट्रेशन की तो 4 अक्टूबर तक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस बार करीब 44 लाख छात्रों की सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में बैठने की उम्मीद जताई जा रही है।
Published on:
13 Oct 2024 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
