
CBSE class 12th result 2020
CBSE class 12th result 2020 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) (सीबीएसई) (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लास 12 का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पिछले सालों की तरह, बोर्ड ने साइंस, कला और वाणिज्य संकाय का रिजल्ट एक ही दिन में जारी कर दिया है। इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 (CBSE Board Exam 2020) में 5.38 प्रतिशत बच्चे अधिक पास हुए हैं। इस साल 88.78 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, जबकि 2019 में 83.40 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।
इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 रहा, जबकि 86.16 लड़के इस साल पास हुए हैं। सीबीएसई क्लास 12 परीक्षा में 3.24 प्रतिशत (38 हजार 686) बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। पिछले महीने बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, सीबीएसई इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा।
इस साल 12 लाख 6 हजार 893 स्टूडेंट्स ने सीबीएसई क्लास 12 परीक्षा (CBSE class 12 examination) के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। हालांकि, कोरोनावायरस संक्रमण और फिर देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते बोर्ड को कुछ परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा। बाकी परीक्षाओं को 1 जुलाई को आयोजित करवाने का फैसला किया गया था, लेकिन बाद में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड ने बची हुई परीक्षाओं को रद्द कर दिया।
उल्लेखनीय है कि केंद्र ने 25 जून को सर्वोच्च न्यायालय को सूचित किया कि कक्षा 12 के छात्र-छात्राएं जो परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए एक विकल्प दिया जाएगा। जो छात्र-छात्राएं उपस्थित नहीं होना चाहते हैं उनका मूल्यांकन अंतिम दो परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
CBSE Results 2020 : इन वेबसाइटों के जरिए करें अपना रिजल्ट चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इन तीन आधिकारिक वेबसाइटों के जरिए चेक कर सकेंगे :
-www.cbse.nic.in
-www.results.nic.in
-www.cbseresults.nic.in
Updated on:
13 Jul 2020 11:37 pm
Published on:
13 Jul 2020 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
