Central Bank vacancy 2025: युवाओं के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में काम करने का सुनहरा अवसर सामने आया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया वर्तमान में चालू है और इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए केवल एक दिन का समय बचा है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे 23 जून 2025 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में कुल 4500 अपरेंटिस पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्रीहोनी चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए (31 मई 2025 को आधार मानते हुए)। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट मिलेगी। ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट होनी है।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और स्थानीय भाषा की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में CBT होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को भाषा परीक्षा में शामिल होना होगा।
आवेदन के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर 'Recruitment' सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें।
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
Published on:
22 Jun 2025 06:52 pm