7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAG डिपार्टमेंट में महिला और पुरुष अधिकारियों की अलग-अलग भर्ती पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब

JAG अधिकारी वकील होते हैं जो सेना के भीतर काम करते हैं, कानूनी सलाह देते हैं और विभिन्न कानूनी मामलों में सशस्त्र बलों का प्रतिनिधित्व करते हैं। JAG सेना की कानूनी और जरुरी कर्तव्यों के लिए काम करते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

May 14, 2025

Judge Advocate General

Indian Army

Judge Advocate General: भारतीय सेना के JAG डिपार्टमेंट में महिला के चयन को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी बात रखी है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि सेना के JAG (कानूनी) डिपार्टमेंट में पुरुष और महिला अधिकारियों की भर्ती अलग-अलग सेवा चयन बोर्ड (SSB) के जरिए इसलिए की जाती है क्योंकि पुरुष अधिकारियों को आर्टिलरी यूनिट्स(जहां हथियार और अस्त्र रखा जाता है) में तैनात किया जाता है, जो कि युद्ध से जुड़ा काम होता है। वहीं, महिलाओं को अभी फ्रंटलाइन (सीधी जंग) वाली भूमिकाओं के लिए तैयार नहीं किया जाता है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी।

यह खबर भी पढ़ें:-UPSC Admit Card 2025: ऐसे कर पाएंगे यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड, इन जरुरी जानकारियों को अच्छे से जांच लें

क्या होता है JAG(Judge Advocate General)


JAG अधिकारी वकील होते हैं जो सेना के भीतर काम करते हैं, कानूनी सलाह देते हैं और विभिन्न कानूनी मामलों में सशस्त्र बलों का प्रतिनिधित्व करते हैं। JAG सेना की कानूनी और जरुरी कर्तव्यों के लिए काम करते हैं।

JAG: सुप्रीम कोर्ट में याचिका हुई थी दाखिल


एक महिला ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दाखिल की थी कि JAG(Judge Advocate General) में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग SSB और मेरिट लिस्ट क्यों बनाई जाती है, जबकि यह एक गैर-कॉम्बैट (गैर-लड़ाकू) विभाग है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस मनमोहन शामिल हैं, ने इस पर फैसला सुरक्षित रखकर सरकार से जवाब मांगा था।

यह खबर भी पढ़ें:-CBSE Result 2025: छात्रों को मिलेगा आंसर-शीट देखने का मौका, बाद में होगा मार्क्स वेरिफिकेशन, जानें डिटेल्स

ऑपरेशनल जरूरतों के हिसाब से भर्तियां होती हैं


सरकार की तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट को बताया कि सेना में ऑपरेशनल जरूरतों के हिसाब से भर्तियां होती हैं और महिलाओं को फिलहाल उन स्थानों पर तैनात नहीं किया जाता जहां दुश्मन से आमना-सामना हो सकता है, जैसे कि काउंटर-टेररिज़्म ऑपरेशन (जैसे राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और असम राइफल्‍स)। सरकार ने यह भी कहा कि पुरुष JAG अधिकारी केवल कानूनी काम ही नहीं करते, उन्हें आर्टिलरी यूनिट्स में लगाया जाता है और जरूरत पड़ने पर उन्हें युद्ध में लड़ाई के लिए भी उतारा जा सकता है। उदाहरण के तौर पर, इन अधिकारियों को श्रीलंका में I PKF मिशन और कारगिल युद्ध में भी शामिल किया गया था।

JAG: महिला भर्ती का अनुपात पहले से बढ़ा


सरकार ने यह भी कहा कि भारत की भौगोलिक स्थिति अलग है। हमारे पड़ोसी देशों से लगातार खतरा बना रहता है। इसलिए भारतीय सेना को हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहना पड़ता है। सरकार ने यह भी कहा कि सेना में महिलाओं की भागीदारी धीरे-धीरे बढ़ रही है और यह प्रक्रिया समय-समय पर समीक्षा के बाद आगे बढ़ाई जाती है। जैग में पहले भर्ती का अनुपात 70:30 (पुरुष:महिला) था, जिसे अब 50:50 कर दिया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-CBSE Exam Tips: 95% से ज्यादा हासिल करने वाले इन 12वीं स्टूडेंट्स के सक्सेस मंत्र, किसी ने कहा NCERT पर करें फोकस तो किसी ने…


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग