scriptCLAT 2020 Answer Key जारी, ऐसे करें चेक | CLAT 2020 Answer Key released at official website | Patrika News

CLAT 2020 Answer Key जारी, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Sep 29, 2020 12:22:03 pm

CLAT 2020 Answer Key : एनएलएसयू के कंसोर्टियम ने क्लैट 2020 (CLAT 2020) की उत्तर कुंजी (Answer key) जारी कर दी है। जो उम्मीदवार कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2020) (CLAT 2020) में शामिल हुए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे उत्तर कुंजी देखने के लिए एनएलएसयू के कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। क्लैट 2020 उत्तर कुंजी को यूजी और पीजी परीक्षा, दोनों के लिए जारी किया गया है।

एनलैट खारिज, CLAT के जरिए ही मिलेगा एनएलएसआईयू बेंगलुरू में प्रवेश

एनलैट खारिज, CLAT के जरिए ही मिलेगा एनएलएसआईयू बेंगलुरू में प्रवेश

CLAT 2020 Answer Key : एनएलएसयू के कंसोर्टियम ने क्लैट 2020 (CLAT 2020) की उत्तर कुंजी (Answer key) जारी कर दी है। जो उम्मीदवार कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2020) (CLAT 2020) में शामिल हुए थे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे उत्तर कुंजी देखने के लिए एनएलएसयू के कंसोर्टियम की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं। क्लैट 2020 उत्तर कुंजी को यूजी और पीजी परीक्षा, दोनों के लिए जारी किया गया है। छात्र-छात्राएं उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं और आज आधी रात तक आपत्तियां उठा सकते हैं।

CLAT 2020 Answer Key : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर CLAT 2020 link पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा

-प्रासंगिक उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें

-उत्तर कुंजी के साथ स्क्रीन पर पीडीएफ फाइल खुलेगी

-पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

CLAT 2020 Answer Key : ऐसे उठाएं आपत्ति
उम्मीदवार प्रारूप सहित आपत्तियां जुटाने और संबंधित सहायक दस्तावेज को अपलोड करने का विवरण जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने और अनंतिम क्लैट 2020 उत्तर कुंजी को चुनौती देने की आवश्यकता होगी। क्लैट उत्तर कुंजी को चुनौती देने की अंतिम तिथि 29 सितंबर (आधी रात) है। आपत्तियों पर तभी गौर किया जाएगा अगर तय दस्तावेज को तय प्रारूप में अपलोड किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो