
CLAT Topper: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट 2025 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में यूपी के शांतनु द्विवेदी ने AIR रैंक 8वीं के साथ सफलता हासिल की है। उनकी इस सफलता से माता-पिता के साथ रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्लैट परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया गया था।
शांतनु उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow News) के रहने वाले हैं। उन्होंने पूरे यूपी में टॉप किया है। शांतनु सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) अलीगंज कैंपस 1 में पढ़ाई कर रहे हैं। वे वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करके उन्होंने सभी को चौंका दिया।
शांतनु के पिता का नाम देवेंद्र द्विवेदी और मां का नाम अनुपमा द्विवेदी है। शांतनु ने 10वीं के बाद ही ये तय कर लिया था कि उन्हें लॉ के फील्ड में जाना है और क्लैट प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करनी है। वे रोजाना 6-8 घंटे की पढ़ाई किया करते थे।
8वीं रैंक लाने के बाद भी शांतनु अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि वे अपने रैंक से बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं। वे नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से पढ़ाई करना चाहते थे। शांतनु ने क्लैट परीक्षा में कुल 120 अंक में से 100.5 अंक प्राप्त करके 99.87 प्रतिशत हासिल किया है। शांतनु ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और अपने शिक्षक को दिया। उनके शिक्षक श्वेतांक शर्मा जो खुद CMS के पूर्व छात्र रह चुके हैं, उन्होंने शांतनु की तयैारी में बहुत मदद की।
Updated on:
08 Dec 2024 03:14 pm
Published on:
08 Dec 2024 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
