20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मत्स्य विवि का दीक्षांत समारोह: राज्यपाल और डिप्टी सीएम ने दिए होनहारों को मेडल 

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में मंगलवार को पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में मंगलवार को पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े अलवर पहुंचे हैं। समारोह में डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी शामिल हुए।


दीक्षांत समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर की कुल 42742 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई। इसमें पीएचडी की 72 डिग्री, 39 गोल्ड मेडल, एक कुलपति मैडल और 6 सिल्वर मेडल दिए गए। इससे पहले दीक्षांत समारोह का रिहर्सल सोमवार को विवि कैंपस में किया गया था। समारोह के बाद राज्यपाल का शहर में आगमन होगा।

चलाया सफाई अभियान

इसके लिए नगर निगम में काली मोरी, ईटाराणा पुलिया, सामोला और भवानी तोप सर्किल की सड़क की साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इसमें सड़क के किनारे जमे कचरे को हटाया गया।

यह भी पढ़ें:
नेताओं के दबाव में नहीं हो रही करवाई? टहला में जमीन घोटाला कर बच निकले, चार्जशीट सिर्फ नाम की