
CRPF Recruitment 2024
CRPF Vacancy 2024: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF में नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। सीआरपीएफ ने वेटरनरी के कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और जरुरी योग्यता रखते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तारीख 6 जनवरी तय की गई है।
यह खबर भी पढ़ें:-एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट जारी, इस लिंक से चेक करें परिणाम
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वेटरनरी साइंस और लाइवस्टॉक में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा भारतीय वेटरनरी परिषद से रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 70 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह भर्ती 5वीं और 10वीं एनडीआरएफ बटालियनों के लिए की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें:-साल 2024 में भारत में सबसे ज्यादा GOOGLE किए गए ये नाम
इस भर्ती के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ जरुरी दस्तावेज भी ले जाना होगा। जिसमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, अनुभव प्रमाण पत्र जैसे डाक्यूमेंट्स शामिल हैं। इस नोटिफिकेशन के माध्यम से इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी लिया जा सकता है। CRPF Vacancy 2024
यह खबर भी पढ़ें:-साल 2024 में GOOGLE पर सबसे ज्यादा सर्च किया इन शब्दों के मतलब
वॉक-इन-इंटरव्यू का विवरण इस पते पर आयोजित किया जाएगा। 06 जनवरी 2025, सुबह 9 बजे कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, जीसी कैंपस, तालेगांव, पुणे, महाराष्ट्र – 410507, 06 जनवरी 2025, सुबह 9 बजे कम्पोजिट अस्पताल, सीआरपीएफ, हैदराबाद, तेलंगाना – 500005
Updated on:
14 Dec 2024 06:29 pm
Published on:
14 Dec 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
