CRPF VS CISF: देश में सुरक्षा की कमान संभालने के लिए एक नहीं कई प्रकार के सुरक्षा बल हैं। CISF और CRPF भी इन्हीं सुरक्षा बलों में शामिल है। दोनों ही बल को अलग अलग जगहों पर तैनात किए जाते हैं। इनकी ड्यूटी से लेकर सैलरी और जिम्मेदारियां सब अलग अलग हैं।
CRPF VS CISF: देश में सुरक्षा की कमान संभालने के लिए एक नहीं कई प्रकार के सुरक्षा बल हैं। CISF और CRPF भी इन्हीं सुरक्षा बलों में शामिल है। दोनों की जिम्मेदारी होती है देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करना। लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों के बीच फर्क है। दोनों ही बल को अलग अलग जगहों पर तैनात किए जाते हैं। इनकी ड्यूटी से लेकर सैलरी और जिम्मेदारियां सब अलग अलग हैं।
CRPF का फुलफॉर्म है, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) जोकि सभी केंद्रीय सशस्त्र बलों में सबसे बड़ा पुलिस बल होता है। इन सुरक्षा बलों की मुख्य जिम्मेदारी होती है राज्य/संघ शासित प्रदेशों की कानून व्यवस्था बनाए रखना और आंतकवाद से निपटना। सीआरपीएफ की स्थापना आजादी से पहले 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में की गई थी। वहीं आजादी के बाद 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम पारित होने के बाद इसे CRPF नाम मिला।
सीआरपीएफ की मुख्य जिम्मेदारी वामपंथी उग्रवाद, नक्सलवाद और आतंकवाद से निपटना। इनकी ड्यूटी चुनाव, प्राकृतिक आपदा के दौरान बचाव कार्य, गंभीर रूप से अशांत क्षेत्रों में लगाई जाती है। वहीं CRPF के कुल 5.68 प्रतिशत जवान वीआईपी सुरक्षा के लिए तैनात हैं।
सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेट, सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की डायरेक्ट नियुक्तियां की जाती है। अलग अलग पोस्ट पर अलग अलग सैलरी मिलती है। साथ ही इन्हें महंगाई, मकान का किराया, मेडिकल, राशन, यातायात समेत कई तरह के भत्ते मिलते हैं।
असिस्टेंट कमांडेट- असिस्टेंट कमांडेंट को लेवल 10 के तहत 56,100 रुपये का बेसिक पे मिलता है।
सब इंस्पेक्टर- सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये का पे स्केल मिलता है। इनका सालाना पैकेज करीब 6 से 7 लाख रुपये होता है। शुरुआत में इन्हें 54,000 रुपये से 60,000 रुपये की सैलरी मिलती है।
कांस्टेबल- सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल को 21,700-69,100 रुपये प्रति महीने की सैलरी मिलती है। इनकी इन हैंड सैलरी 25000-30,000 रुपये के करीब होती है।
CISF का फुलफॉर्म है, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) जिसकी मुख्य जिम्मेदारी होती है सरकारी कारखानों और अन्य सरकारी उपक्रमों की रक्षा करना। इसका गठन 1969 में किया गया था। हाल ही में संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी CISF को दी गई है, जोकि इससे पहले CRPF के जवानों के पास थी।
सीआईएसएफ के पास अभी परमाणु प्रतिष्ठान, अंतरिक्ष प्रतिष्ठान, एयरपोर्ट, बंदरगाह और बिजली संयंत्र, मेट्रो समेत देश के कई अन्य सरकारी भवनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
सीआईएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल के लिए तयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-4 मिलता है, जिसके तहत पे स्केल 25,500 रुपये से 81,100 रुपये मंथली तक सैलरी मिलती है। सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट को पे लेवल 10 के तहत सैलरी मिलती है। इनकी बेसिक सैलरी 56,100 रुपये होती है। वहीं सब इंस्पेक्टरको बेसिक सैलरी के तौर पर 35,400 रुपये प्रति महीने मिलते हैं।