
CSIR UGC NET 2018,UGC NET December 2018,UGC NET exam 2018,CSIR UGC NET admit card download,how to download CSIR UGC NET 2018 admit card,CSIR UGC NET December 2018 hall ticket download,how to download CSIR UGC NET hall ticket,CSIR UGC NET 2018 e-call letter download,how to download CSIR UGC NET 2018 e-call letter,CSIR UGC NET 2018 apply online,CSIR UGC NET 2018 Online Registration Form,How to Apply Online for CSIR UGC NET December 2018,Online Application CSIR UGC NET 2018,National Eligibility Tes
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने Joint CSIR-UGC NET 2018 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आधिकारिक वेबसाइट http://csirhrdg.res.in/ पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 25 सितंबर 2018 से फॉर्म भरे जाएंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2018 रखी गई है। यूजीसी नेट की परीक्षा Chemical Sciences, Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Sciences, Life Sciences से जुड़े विषयों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी विभिन्न जानकारी निम्न प्रकार हैं-
UGC NET Application Form के लिए आवश्यक Educational Qualification
आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदक के पास संबंधित विषयों में M.Sc. अथवा BS-MS/ BS-4 Years/ BE/ B.Tech/ B.Pharma/ MBBS की डिग्री होनी चाहिए तथा न्यूनतम 55 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। SC/ ST वर्ग तथा शारीरिक रूप से अक्षम उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
UGC JRF(NET) के लिए आवेदन करने हेतु 1 जुलाई 2018 को आयु सीमा अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थी तथा दिव्यांग लोगों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
एग्जाम फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 1000 रुपए रखी गई हैं जबकि OBC (Non-Creamy Layer) के लिए 500 रुपए एवं SC/ ST/ PwD के लिए 250 रुपए की फीस रखी गई है। फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेटबैंकिंग के जरिए जमा करवाई जा सकती है।
ऐसे होगा एग्जाम
CSIR UGC NET 2018 Exam 16 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक होगी जिसमें Life Sciences एवं Physical Sciences से जुड़े विषयों की परीक्षा ली जाएगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.00 बजे से 5.00 बजे तक होगी। इसमें Chemical Sciences, Mathematical Sciences, Earth, Atmospheric, Ocean and Planetary Sciences से जुड़े विषयों की परीक्षा ली जाएगी। सभी पेपर्स कुल 200 अंक के होंगे। प्राप्तांकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
ऐसे करें CSIR-UGC NET 2018 के एग्जाम पेपर्स डाउनलोड़
अगर आप यूजीसी नेट के पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट से इन पेपर्स को डाउनलोड कर सकते हैं। पेपर अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों भाषाओं में दिए गए हैं। एग्जाम पेपर डाउनलोड़ करने के लिए आप http://csirhrdg.res.in/AnswerKeys.html पर क्लिक करें।
Joint CSIR-UGC NET 2018 के Admit Card ऐसे करें डाउनलोड़
आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि निकलने के बाद सीएसआईआर की आधिकारिक वेबसाइट पर ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस नोटिफिकेशन पर क्लिक कर सीधे एडमिट कार्ड का लिंक ओपन होगा जिसमें आवेदन फॉर्म संबंधी डिटेल्स जैसे फॉर्म नंबर (आवेदन संख्या) और जन्मतिथि की सहायता से लॉगइन कर अभ्यर्थी सीधे ही अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड़ कर सकेंगे।
Published on:
26 Sept 2018 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
