CUET UG 2025 Answer Key: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही CUET UG 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी करने जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन पिछले वर्षों की प्रवृत्तियों के आधार पर संभावना है कि यह आंसर की जून 2025 के तीसरे सप्ताह में वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
उम्मीदवार इसे cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।
प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर मौजूद 'Candidate Activity' सेक्शन पर क्लिक करें।
CUET UG 2025 Provisional Answer Key लिंक चुनें।
अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर लॉगिन करें।
आंसर की पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
NTA उम्मीदवारों को आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा भी देगा। किसी भी उत्तर पर आपत्ति करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक सवाल पर 200 रुपये शुल्क देना होगा। शुल्क के बिना सबमिट की गई आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। यह विंडो तब खुलेगी जब प्रोविजनल आंसर की और CUET 2025 की रिस्पॉन्स शीट जारी की जाएगी।
आपत्तियां केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार की जाएंगी।
अंतिम निर्णय NTA के जरिए एक्सपर्ट्स की समीक्षा के बाद लिया जाएगा।
इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, जिसके आधार पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।
हर सही उत्तर के लिए : +5 अंक
गलत उत्तर के लिए : -1 अंक
अनुत्तरित प्रश्नों के लिए : 0 अंक
इस मार्किंग स्कीम के आधार पर उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं।
आंसर की जारी होने के बाद, फाइनल आंसर की के अनुसार CUET UG 2025 का परिणाम घोषित किया जाएगा। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि केवल अच्छा स्कोर ही दाखिले की गारंटी नहीं देता। विश्वविद्यालयों में दाखिला निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर होगा।
CUET स्कोर और मेरिट रैंक
संबंधित यूनिवर्सिटी की पात्रता और कट-ऑफ
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और आरक्षण नीतियां
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से cuet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें और प्रोविजनल आंसर की जारी होते ही उसे ध्यानपूर्वक चेक करें। यदि किसी प्रश्न में आपत्ति हो तो सटीक प्रमाण के साथ समय रहते आपत्ति दर्ज करें।
Published on:
15 Jun 2025 11:06 am