31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CUET UG Admit Card 2024: जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

सीयूईटी यूजी परीक्षा की शुरुआत 15 मई को होगी और यह परीक्षा 24 मई तक चलेगी।

2 min read
Google source verification
CUET UG Admit Card 2024

CUET UG Admit Card 2024: देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला पाने के लिए सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन जल्द ही होने वाला है। ऐसे में छात्रों को बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार है। आइए, जानते हैं कि कब तक सीयूईटी यूजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

पेन और पेपर मोड में होगी परीक्षा 

सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG Exam 2024) की शुरुआत 15 मई को होगी और यह परीक्षा 24 मई तक चलेगी। इस वर्ष 15 विषयों की परीक्षाएं पेन पेपर मोड में और 48 विषयों की परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड आयोजित की जाएंगी। एनटीए ने मंगलवार को सीयूईटी-यूजी के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें- अनामता अहमद के हौसले को सलाम!…सिर्फ 13 साल की उम्र में गंवा दिया एक हाथ, दूसरा भी काम नहीं करता…ICSE बोर्ड में किया टॉप

बता दें, सिटी इंटिमेशन स्लिप 15 से 18 मई की परीक्षा तिथियों के लिए जारी की गई है। इसमें छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र वाले शहर की जानकारी दी गई है। वहीं परीक्षा से चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- सेंट्रल बैंक में बिना परीक्षा पाएं नौकरी, अंतिम तारीख 10 मई

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (CUET UG Admit Card Download) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in या cuetug.ntaonline.in पर जाएं
  • होम पेज पर एक लिंक होगा ‘CUET UG Admit Card 2024’, इस लिंक पर क्लिक करें 
  • एक नया पेज खुलेगा, यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें 
  • सबमिट बटन दबाते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा 
  • इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लें 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा (CUET UG Exam 2024) इस वर्ष दोनों ही मोड में आयोजित होगी, पेन-पेपर और कंप्यूटर बेस्ड। देशभर के लगभग 13 लाख 48 हजार से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा देश के 380 शहरों और 26 विदेशी शहरों में भी आयोजित की जाएगी।