1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karnataka CET 2020 परीक्षा की संशोधित तारीखें घोषित

Karnataka CET 2020 Exam Date : कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस परीक्षा (Karnataka Common Entrance Test) 30 और 31 जुलाई को होगी। तारीखों की घोषणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री अश्वथानारायण सीएन (Deputy CM Ashwathnarayan C N) ने एक संवाददाता सम्मेलन में की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा शैक्षणिक वर्ष सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
exam in colleges

exam in colleges

Karnataka CET 2020 Exam Date : कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस परीक्षा (Karnataka Common Entrance Test) 30 और 31 जुलाई को होगी। तारीखों की घोषणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री अश्वथानारायण सीएन (Deputy CM Ashwathnarayan C N) ने एक संवाददाता सम्मेलन में की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा शैक्षणिक वर्ष सितंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा। KCET 2020 तारीखों की घोषणा उन स्टूडेंट्स और उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी राहत है, जो राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के लिए तिथियों के संबंध में स्पष्टता की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुई परीक्षा
राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षाओं की तरह केसीईटी 2020 (KCET 2020 exam) भी देश में कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक परीक्षा प्राधीकरण (Karnataka Examinations Authority) पहले 23 और 24 अप्रेल को परीक्षा आयोजित करवाने वाला था। परीक्षा स्थगित होने के बाद से ही छात्र-छात्राएं परीक्षा के बारे में स्पष्टता की मांग कर रहे थे ताकि उसी के अनुसार वे अपनी तैयारी शुरू कर सकें। चूंकी तारीखों की घोषणा हो चुकी है, अब छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

क्या है KCET 2020 Exam
Karnataka Common Entrance Exam 2020 राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जिसके आयोजन की जिम्मेदारी कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (Karnataka Examinations Authority) है। परीक्षा के जरिए स्टूडेंंट्स को विभिन्न व्यवसायिक कोर्सेस के प्रथम एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। KEA 2020 score के जरिए उम्मीदवारों का चयन सरकारी कॉलेजों में B.Tech, Technology, Engineering, Naturopathy & Yoga, B.Pharm के प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाता है, जबकि दूसरे वर्ष में B.Pharm, D.Pharm, Agricultural and Farm Science Courses और Veterinary Courses में प्रवेश दिया जाता है।