Delhi Home Guard Bharti: 181 महिलाओं को भी मिला नियुक्ति पत्र
यहां यह बात गौर करने लायक है कि नव-नियुक्त होमगार्ड जवानों में उनको भी शामिल किया गया है, जो पूर्व नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक थे। ये सभी पिछले साल नवम्बर में हटाए जाने से पहले बस मार्शल के पद पर काम कर रहे थे। जिनको नियुक्ति पत्र बांटा गया है, उनमें 181 महिलाएं उम्मीदवार भी शामिल हैं। उप राज्यपाल वीके सक्सेना का यह निर्देश था कि होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया में सीडीवी को वरीयता दी जाए।
Delhi Home Guard Vacancy: इन उम्मीदवारों को मिला नियुक्ति पत्र
दरअसल, होम गार्ड भर्ती के खिलाफ कुछ उम्मीदवार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। जिसकी वजह से होमगार्ड जवानों की नियुक्ति प्रक्रिया रुक गई थी। हालांकि LG ने 2346 उम्मीदवारों की नियुक्ति के आदेश दे दिए थे। जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक, दक्षता और लिखित परीक्षा पास कर ली थी, 2346 उम्मीदवारों में से 1669 उम्मीदवारों ने मेडिकल टेस्ट पास भी कर लिया था, उन्हीं उम्मीदवारों को उप राज्यपाल VK Saxena ने नियुक्ति पत्र सौंपा है।