
Pooja Khedkar: महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर इन दिनों चर्चा में हैं। ट्रेनिंग पीरियड के दौरान फिजूल की मांगें और फर्जी पहचान बनाकर यूपीएससी देने की खबरों के बीच उनकी काफी किरकिरी हो रही है। पूजा खेडकर पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। वहीं अब यूपीएससी ने उनकी उम्मीदवारी रद्द करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के बाद कहा जा रहा है कि उनकी उम्मीदवारी रद्द होना तय है। बता दें, यूपीएससी की जांच में यह पाया गया कि उन्होंने फर्जी पहचान बनाकर यूपीएससी की परीक्षा दी और कम रैंक आने के बाद भी डॉक्यूमेंट्स में फेरबदल करके आईएएस कैडर पाने में कामयाब रहीं।
यूपीएससी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। साथ ही इस मामले की जांच शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस जल्द ही पूजा खेडकर को पूछताछ के लिए बुला सकती है। एफआईआर के मुताबिक उनका नाम मिस पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि पूजा ने अपने नाम में पहले डॉक्टर लिखा था, जिसे बाद में हटा दिया गया और वर्ष 2020 में उन्होंने किसी और नाम से यूपीएससी की परीक्षा दी थी।
यूपीएससी ने पूजा खेडकर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। इस नोटिस में पूजा खेडकर (Pooja Khedkar) भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में न बैठ सकें, इसको लेकर भी सवाल जवाब किया गया है। यूपीएससी की जांच में जिस तरह की बातें सामने आई हैं, उससे तो ये साफ है कि अब पूजा खेडकर किसी भी सिविल सेवा परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगी।
Published on:
20 Jul 2024 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
