
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इंजीनियरिंग पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली मेट्रो में काम करने वाले इच्छुक उम्मीदवार सेक्शन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को DMRC की आधिकारिक वेबसाइटdelhimetrorail.comपर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरा करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है।
इस भर्ती प्रक्रिया में जो भी उम्मीदवार आवेदन कर हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 1 सितंबर 2024 तक 55 वर्ष और अधिकतम आयु 62 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा जो भी उम्मीदवार इस प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं, उनका किसी प्रतिष्ठित संस्थान से बीटेक या बीई का डिग्री होना अनिवार्य है। इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म को संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मानव संसाधन) दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंभा रोड, नई दिल्ली, 110001 के पते पर भेजना होगा। 26 सितंबर तक आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।
इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवार rectt.bbsr@dmrc.org की ईमेल आईडी पर अपने एप्लीकेशन फॉर्म और डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी मेल कर सकते हैं।नोटिफिकेशन में दिए गए जानकारी के मुताबिक नवंबर माह में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। सेक्शन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के लिए एक-एक पद की वैकेंसी है। बाकी जानकारी इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं।
Published on:
11 Sept 2024 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
