24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शानदार जॉब पाने के लिए IIFM से करें PG Diploma, ये हैं पूरी डिटेल्स

भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (IIFM), भोपाल ने हाल ही फॉरेस्ट्री मैनेजमेंट और सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Nov 09, 2018

IIM,science,admission,career courses,admission process,iifm,top college,top universities,engineering courses,PG Diploma courses,

career courses, admission, top college, top universities, admission process, science, engineering courses, PG Diploma courses, IIFM, IIM

भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (IIFM), भोपाल ने हाल ही फॉरेस्ट्री मैनेजमेंट और सस्टेनेबिलिटी मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्टूडेंट्स ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रारूप को भरकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं। कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) और जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) एग्जाम में अपीयर हो रहे स्टूडेंट भी आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेः इंटीरियर डिजाइन सेक्टर में जबरदस्त स्कोप, जानिए कैसे बनाए कॅरियर

आवेदन की अंतिम तिथि: 20 फरवरी, 2019

आवश्यक योग्यता
मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और समकक्ष सीजीपीए से किसी भी संकाय में बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। ऐसे स्टूडेंट्स जो बैचलर्स के फाइनल ईयर में अध्ययनरत हैं वे भी आवेदन के योग्य हैं।

प्रवेश प्रक्रिया :
क्वालिफिकेशन के अलावा कैट व एक्सएटी के वेलिड स्कोर को प्रवेश प्रक्रिया के लिए जरिया माना जाएगा। यहां नोटिफिकेशन देखें : http://iifm.ac.in/pgdfm/, http://iifm.ac.in/pgdsm/

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://iifm.ac.in/