13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से UP Police Constable Bharti 2024 के लिए डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट शुरू, जानें योग्यताएं

UP Police Constable Bharti 2024: फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए नियमों की बात करें तो जनरल, ओबीसी और एससी वर्ग के...

2 min read
Google source verification
UP Police Constable Bharti 2025, UP Police Bharti, Govt Jobs, jobs news, Jobs news in hindi, Rozgar Samachar, UP Police Bharti, up police news, up sarkari naukri, उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी, उत्तर प्रदेश सरकार, यूपी में 28138 पदों पर भर्ती

प्रतिकात्मक फोटो।

UP Police Constable Bharti 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चयनित युवाओं के लिए आज यानी 26 दिसंबर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन(DV)और फिजिकल टेस्ट(PST) शुरू होने जा रहा है। जो भी इस टेस्ट के लिए योग्य है, आज से उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा(पीएसटी) होगा। यह प्रक्रिया राज्य के सभी 75 जिलों के पुलिस लाइन में आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में कुल 1 लाख 74 000 अभ्यर्थी पास हुए थे। कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट इस प्रक्रिया में छात्रों को अपने पास रखने होंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-B.Tech में प्लेसमेंट के मामले में कंप्यूटर साइंस से आगे निकल रहा यह ब्रांच

UP Police Verification: इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत


जरूरी डॉक्यूमेंट की बात करें तो दसवीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र की जरुरत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पड़ेगी। इसके साथ ही आईडी प्रूफ, फोटो, एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट, एनसीसी की सर्टिफिकेट(O Level, अगर है तो) जैसे जरूरी दस्तावेज इस प्रक्रिया में वेरीफाई किए जाएंगे। इसलिए जो भी उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जा रहे हैं, वह इन डॉक्यूमेंट को अपने साथ जरूर रखें।

यह खबर भी पढ़ें:- BPSC EXAM: बीपीएससी परीक्षा रद्द करने पर आयोग का बयान आया सामने, अब परीक्षा कैंसिल…

UP Police: फिजिकल टेस्ट पास करने के क्या हैं नियम?


UP Police Constable Bharti 2024 में फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए नियमों की बात करें तो जनरल, ओबीसी और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होना अनिवार्य है। इसके साथ ही सीना बिना फुलाये 79 सेंटीमीटर और फुलाकर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए। एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की बात करें तो उन्हें न्यूनतम लंबाई 160 सेंटीमीटर दिखानी होगी और सीना बिना बुलाए 77 सेंटीमीटर साथ ही फुलाकर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें:-क्या होते हैं BABY IIM, कैसे मिलता है दाखिला?

UP Police Constable Bharti 2024: महिलाओं के लिए ये हैं नियम


फिजिकल टेस्ट में महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसके अलावा एसटी वर्ग से आने वाली महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेंटीमीटर तय की गई है। वजन की बात करें तो महिलाओं का न्यूनतम वजन कम से कम 40 किलो होना अनिवार्य है।

यह खबर भी पढ़ें:-UPPSC PCS Prelims का आंसर-की जारी, इस लिंक से चेक करें उत्तर

UP Police Constable Bharti: फिजिकल टेस्ट में आपत्ति भी कर सकते हैं दर्ज


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर कोई उम्मीदवार अपनी शारीरिक मानक परीक्षा से संतुष्ट नहीं होता है तो उसे फिर से एक मौका दिया जाएगा। युवा अगर संतोष नहीं हैं तो वे आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा हर केंद्र पर एक एसपी को नामित किया जाएगा। जिसके सामने उम्मीदवारों को फिर से शारीरिक टेस्ट देने का मौका मिलेगा। अगर इस बार भी उम्मीदवार असफल होते हैं तो उन्हें फिर से कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा। वहीं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में अगर किसी उम्मीदवार के डॉक्यूमेंट में किसी प्रकार का कोई संशय या किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी कैंसिल कर दी जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:-Railway Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में निकली हजारों पदों पर भर्ती, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन, जानें सभी डिटेल्स