
Delhi University
Delhi University PG Admission 2021 Registration: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में परास्नातक(पीजी), एमफिल-पीएचडी पाठ्यक्रम में दाखिले के आवेदन के लिए आज आखिरी दिन है। इसके बार पीजी, एमफिल-पीएचडी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन विंडो बंद हो जाएगी। अभ्यर्थी डीयू पोर्टल पर शनिवार रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, उन्हें जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए। प्रवेश परीक्षा के लिए 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक का दिन निर्धारित किया गया है।
अब तक इतने फॉर्म भर चुके है
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से मिली जानकारी के मुताबिक परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए शुक्रवार तक 1,55,954 छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं शुक्रवार तक एमफिल-पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए 22,749 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। छात्र www.du.ac.in या www.pgadmission.uod.ac.in जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
— सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए डीयू पीजी 750 रुपए।
— एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपए।
— शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
— सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट pgadmission.uod.ac.in पर जाएं।
— वेबसाइट पर दिए New Registration पर क्लिक कर लॉग इन जनरेट करें।
— मैसेज के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा।
— इसके बाद लॉग इन करें और मांगी गई जानकारी सबमिट करें।
— फोटो, साइन अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस जमा करें।
— सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट लेकर रख ले।
मेरिट के आधार होगा दाखिला
डीयू के पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिला मेरिट और प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। इसके तहत डीयू ने एमए इंग्लिश, एमए हिंदी, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, एमए साइकोलॉजी, एमए अरबिक, एमकॉम, एमएससी बायोकेमेस्ट्री, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमए मैथमेटिक्स, एमएससी बॉटनी और एमएससी केमिस्ट्री पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है।
Published on:
21 Aug 2021 02:56 pm

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
