
DU amissions
DU Admissions 2018 : दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद अब तक करीब 15000 स्टूडेंट्स एडमिशन ले चुके हैं। वर्ष 2017 के मुकाबले इस साल यह आंकड़ा करीब छह गुणा ज्यादा है। ज्यादातर कॉलेजिस में अब दूसरी कट ऑफ लिस्ट केवल 0.5 या 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ ही जारी होनी की संभावना है। इनमें श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स भी शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि दूसरी कट ऑफ लिस्ट 24 जून को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद करीब करीब स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
यूनिवर्सिटी अधिकारियों के अनुसार 56000 सीटों में से अब तक 15000 सीटें भरी जा चुकी हैं। पिछले साल पहली कट ऑफ के बाद केवल 2000 सीटें ही भरी जा सकी थीं। टॉप पांच कॉलेज जिनमें इस बार अभी तक सबसे ज्यादा एडमिशंस हुए हैं उनमें हिंदू कॉलेज जहां 785 सीटें भरी जा चुकी हैं, गार्गी कॉलेज जहां 674 सीटें भरी जा चुकी हैं, मिरांडा हाउस जहां 628 सीटें भरी जा चुकी हैं, लेडी श्री राम कॉलेज जहां 579 सीटें भरी जा चुकी हैं और शहीद भगत सिंह कॉलेज जहां 575 सीटें भरी जा चुकी हैं, शामिल हैं।
टॉप कोर्स की बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा सीटें बी कॉम (ऑनर्स) में भरी गई हैं। अब तक 1401 स्टूडेंट्स बी कॉम (ऑनर्स) में एडमिशन ले चुके हैं। वहीं बीए में 1371, बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस में 1004 सीटें, बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री में 819 सीटें और बीकॉम में 807 सीटें भरी जा चुकी हैं। उम्मीद की जा रही है कि एसआरसीसी, हिंदू कॉलेज और इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमन जैसे कुछ कॉलेज में दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी हो सकती है। अनरिजर्व्ड कैटेगिरी के लिए महज 20 प्रतिशत सीटें ही खाल बची हैं। हिंदू कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स), हिस्ट्री (ऑनर्स) और स्टेटिस्टिक्स (ऑनर्स) के अलावा कोर्सेस के लिए दूसरी लिस्ट जारी होगी।
इसी तरह इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमन में भी मैथेमेटिक्स (ऑनर्स) के अलवा अन्य कोर्सेस के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होगी। आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए 18 जून को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की थी। जिसके बाद से ही एडमिशन प्रोसेस ने रफ्तार पकड़ी है।
Updated on:
23 Jun 2018 04:24 pm
Published on:
22 Jun 2018 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
