18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DU Admissions 2018 : SRCC ने जारी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट, ०.२५ प्रतिशत की गिरावट

दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरआरसी) ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए दूसरी कट ऑफ जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 24, 2018

SRCC

SRCC

आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरआरसी) ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए दूसरी कट ऑफ जारी कर दी है। इस कट ऑफ के आधार पर एडमिशन २५ से २७ जून तक होंगे। नॉर्थ कैम्पस बेस्ड कॉलेजिस में दो प्रोग्राम्स - बी कॉम (ऑनर्स) और बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स के लिए दूसरी कट ऑफ जारी हुई है। पहली कट ऑफ से ०.२५ फीसदी की गिरावट के साथ अब बीए (ऑनर्स) में जनरल कैटेगिरी के लिए कट ऑफ ९८.२५ प्रतिशत रखी है।

इसी तरह बी कॉम (ऑनर्स) में जनरल कैटेगिरी के स्टूडेंट्स के लिए ९७.३७५ प्रतिशत कट ऑफ तय हुई है। बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स के लिए पहली लिस्ट में ९८.५० प्रतिशत कट ऑफ थी, वहीं बी कॉम ऑनर्स के लिए यह ९७.७५ प्रतिशत थी। कट ऑफ प्रतिशत चार बेस्ट सब्जेक्ट्स की एवरेज परसेंटेज के आधार पर तय होती है। यह नियम दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ही तय किए हुए हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ १८ जून को जारी की गई थी। इसके आधार पर १९ जून से २१ जून के बीच एडमिशन प्रोसेस भी पूरा किया गया। एसआरसीसी के अनुसार कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपनी एडमिशन की प्रक्रिया शेड्यूल्ड डेट्स के बीच सुबह ९ बजे से दोपहर १ बजे तक पूरा करें। यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट भी जल्दी जारी होने वाली है।

यूनिवर्सिटी अधिकारियों के अनुसार 56000 सीटों में से अब तक 11000 सीटें भरी जा चुकी हैं। पिछले साल पहली कट ऑफ के बाद केवल 2000 सीटें ही भरी जा सकी थीं। टॉप पांच कॉलेज जिनमें इस बार अभी तक सबसे ज्यादा एडमिशंस हुए हैं उनमें हिंदू कॉलेज जहां 785 सीटें भरी जा चुकी हैं, गार्गी कॉलेज जहां 674 सीटें भरी जा चुकी हैं, मिरांडा हाउस जहां 628 सीटें भरी जा चुकी हैं, लेडी श्री राम कॉलेज जहां 579 सीटें भरी जा चुकी हैं और शहीद भगत सिंह कॉलेज जहां 575 सीटें भरी जा चुकी हैं, शामिल हैं।