
ESIC Vacancy 2025 (Image: GhatGPT)
ESIC Vacancy 2025: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने मेडिकल फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर निकाला है। ईएसआईसी ने 137 सीनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इंटरव्यू का आयोजन 15 और 16 जुलाई 2025 को किया जाएगा।
ब्रॉड स्पेशलिस्ट पदों के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS डिग्री के साथ संबंधित विषय में पीजी डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए उम्मीदवार के पास MBBS डिग्री के साथ संबंधित सुपर स्पेशियलिटी में पीजी डिग्री या डिप्लोमा अनिवार्य है।
इंटरव्यू की तिथि के अनुसार, उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट
एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा।
एससी/एसटी वर्ग के लिए शुल्क 75 रुपये है।
दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
स्थान: 5वीं मंजिल, डीन कार्यालय, ईएसआई-पीजीआईएमएसआर, बसईदारापुर, नई दिल्ली-15
डेट: 15 जुलाई 2025 और 16 जुलाई 2025
रिपोर्टिंग समय: सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल कॉपी अपने साथ लानी होगी। ध्यान देने योग्य बात यह है कि उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता (TA) या महंगाई भत्ता (DA) नहीं दिया जाएगा।
अगर आप योग्य हैं और मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैंतो यह आपके लिए शानदार मौका हो सकता है।
अधिक जानकारी और आवेदन के लिए विजिट करें: www.esic.gov.in
Published on:
03 Jul 2025 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
