16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इवैलुएशन एरर : सीबीएसई ने 130 शिक्षकों के खिलाफ लिया एक्शन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में गलत नंबर जोडऩे पर देशभर में 130 टीचर्स के खिलाफ एक्शन लिया है।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 29, 2018

AIIMS MBBS result 2018

AIIMS MBBS result 2018

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में गलत नंबर जोडऩे पर देशभर में 130 टीचर्स के खिलाफ एक्शन लिया है। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इसी तरह जहां जहां भी इवैलुएशन में गलतियां पाई गई हैं, वहां के रीजनल ऑफिसेस उन स्कूल्स, टीचर्स और कोऑर्डिनेटर्स के खिलाफ एक्शन लेंगे।

वरिष्ठ बोर्ड अधिकारी के अनुसार सबसे ज्यादा गलतियां पटना के टीचर्स ने की हैं। यहां 45 टीचर्स को लापरवाही से कॉपियां जांचने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। अधिकारी ने कहा कि इन टीचर्स की वजह से न केवल स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा, बल्कि बोर्ड की रेप्युटेशन भी खराब हुई है।

बोर्ड ने दिल्ली के कुछ स्कूलों को नोटिस जारी कर उनके पांच शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश दिया है। इनमें से तीन सरकारी स्कूलों के और दो प्राइवेट स्कूल के टीचर्स हैं जिन्हें सस्पेंड किया जाना है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं नतीजों के बाद री-चेकिंग के दौरान 55 अंकों तक की गलत कैलकुलेशन पाई गई। इसके बाद बोर्ड ने दोषी शिक्षकों के स्कूलों को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने को कहा है।

ऐसा पहली बार है कि सीबीएसई इस तरह की गलती करने वाले शिक्षकों खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। बोर्ड ने इलाहाबाद के भी कुछ स्कूलों को नोटिस जारी कर 15 शिक्षकों को निलंबित करने को कहा है। इसके अलावा सीबीएसई के देहरादून ऑफिर ने भी 27 शिक्षकों व कोऑर्डिनेटर्स पर कार्रवाई के लिए संबंधित स्कूलों को डिसिप्लिनेरी एक्शन और सस्पेंशन के लिए नोटिस भेजा है।

इसके अलावा चेन्नई में 14, अलाहबाद में 11, भुवनेश्वर में सात, गुवाहाटी में दो, अजमेर में आठ, पंचकुला में आठ और त्रिवंदरम में एक टीच के खिलाफ एक्शन लिया है। इन सभी टीचर्स को बोर्ड की कॉपियों में टोटलिंग में बड़ी गलतियां करने का जिम्मेदार ठहराया गया है। आपको बता दें कि बोर्ड ने मई क आखिरी सप्ताह में ही 10वीं व 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया था। इसके बाद रि इवैलुएशन का प्रोसेस शुरू किया गया था। ताकी जो स्टूडेंट्स अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है, वे दोबारा टोटलिंग करवा सकें।