
Online exam guide mock test interview question answer in hindi
exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के रिजल्ट्स पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-
ये भी पढ़ेः अब कम्प्यूटर लीजिए सिर्फ 2500 रुपए में
मिरर वर्क किया जाता है - जैसलमेर में
सीमेंट निर्माण में उपयोग होने वाला कच्चा माल है - कोयला और जिप्सम
ब्लू पॉटरी में प्रयोग होता है - नीला व हरा रंग
राजस्थान में पत्थर की सुंदर मूर्तियां बनाने का कार्य होता है - जयपुर में
राजस्थान में कम्प्यूटर निदेशालय का गठन हुआ - 1987 में
राजस्थान में जावर की खानें स्थित हैं - उदयपुर में
राजस्थान में निवेश प्रोत्साहन नीति लागू हुई थी - 2003 में
चन्दूजी का गढा और बोडीगामा स्थान विख्यात है - तीर कमान के निर्माण के लिए
किस वस्तु का निर्माण राजस्थान में नहीं किया जाता है - कपास
इन्द्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है - कोटा को
पावरलूम उद्योग में प्रथम कम्प्यूटर एडेड डिजाइन सेट स्थापित किया गया है - भीलवाड़ा
राजस्थान में मथैरण कला प्रचलित है - बीकानेर क्षेत्र में
राजस्थान में सबसे अधिक संगठित व प्राचीन उद्योग है - सूती वस्त्र उद्योग
कुन्दन कला का प्रसिद्ध केन्द्र है - जयपुर
राजस्थान में नमक उत्पादित करने वाली झीलें हैं - पचपदरा, सांभर व डीडवाना
हिन्दुस्तान मशीन टूल्स (एचएमटी) का कारखाना स्थित है - अजमेर में
एयर कार्गो कॉम्प्लैक्स की स्थापना की गई थी - राजसिको संस्था द्वारा
राजस्थान में सहकारी कताई की मीलें हैं - गुलाबपुरा, हनुमानगढ़ व गंगापुर
सांभर सॉल्ट्स लिमिटेड का मुख्यालय है - जयपुर में
थेवा कला का प्रसिद्ध केन्द्र है - प्रतापगढ़
किस स्थान की पिछवाइयां प्रसिद्ध हैं - नाथद्वारा
बकरी के बालों से जट पट्टियों की बुनाई का मुख्य केन्द्र है - जसोल
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 16 दिसंबर, 2014 में भामाशाह कार्ड योजना की लॉन्चिंग की थी - अजमेर से
देश का पहला सोलर थर्मल पावर स्टेशन बनाया - राजस्थान में
राजस्थान को रंग श्री द्वीप नाम दिया - सी वी रमन ने
पोजलाना किस्म है - सीमेंट की
साइबर कियोस्क की स्थापना राज्य में हुई थी - कालाडेरा गांव में
सफेद सीमेंट का सबसे बड़ा कारखाना है - जोधपुर में
देश का पहला विशेष जापानी औद्योगिक क्षेत्र है - नीमराना
राजस्थान का सबसे छोटा औद्योगिक नगर है - करौली
राजस्थान का सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है - जापान
राजस्थान का पहला इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट है - भीलवाड़ा में
राजस्थान का स्कॉटलैंड कहते हैं - अलवर जिले को
बीकानेर में भुजिया नमकीन बनाने की शुरुआत हुई - महाराज डूंगरसिंह के शासनकाल में
वस्त्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध नगर है - भीलवाड़ा
माही कंचन किस्म है - मक्का फसल की
राज्य में खस एवं इत्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है - सवाई माधोपुर
Published on:
07 Nov 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
