21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 स्कूल बसों में मिली खामियां, दूर करने सात दिन का समय, 12 हजार का चालान भी काटा

नए शिक्षण की शुरुआत होने वाली है। वहीं यातायात एवं परिवहन विभाग ने स्कूल बसों की जांच की शुरू कर दी है। शुक्रवार को परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से 35 स्कूली बसों का निरीक्षण परिवहन कार्यालय के सामने किया।

2 min read
Google source verification
नए शिक्षण की शुरुआत होने वाली है। वहीं यातायात एवं परिवहन विभाग ने स्कूल बसों की जांच की शुरू कर दी है। शुक्रवार को परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से 35 स्कूली बसों का निरीक्षण परिवहन कार्यालय के सामने किया।

School bus inspection नए शिक्षण की शुरुआत होने वाली है। वहीं यातायात एवं परिवहन विभाग ने स्कूल बसों की जांच की शुरू कर दी है। शुक्रवार को परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग ने संयुक्त रूप से 35 स्कूली बसों का निरीक्षण परिवहन कार्यालय के सामने किया। 13 स्कूल बसों में खामियां मिली। इन बसों पर चालानी कार्रवाई की गई।

संचालकों को बसों को दुरुस्त रखने के निर्देश

स्कूली बसों के निरीक्षण के दौरान बसों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार फस्र्ट एड बॉक्स, पैनिक बटन, इमरजेंसी डोर, सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त रखने, डायल 112/पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर बोर्ड में लिखवाने, नर्सरी एवं छोटे बच्चों के लिए महिला परिचालिका रखने, बस्तों को रखने पर्याप्त स्थान रखने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देशों के अनुरूप बसों की जांच की गई।

यह भी पढ़ें :

छह साल में खरखरा जलाशय की दो फीट नहीं बढ़ सकी ऊंचाई, सिर्फ पाइपलाइन बिछाई

12 हजार रुपए का काटा चालान

बसों की जांच के बाद 13 स्कूली बसों में खामी पाई गई। 12 हजार 100 रुपए का चालान काटा गया। बस चालकों एवं संचालकों को हिदायत दी गई कि 7 दिवस के अंदर खामियां दूर कर परिवहन विभाग को अवगत कराएं।

यह भी पढ़ें :

बालोद जिले में अच्छी बारिश के साथ मानसून की एंट्री, किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी

नियम के तहत बस चलाने के निर्देश

स्कूली बस चालकों/संचालकों एवं लाइसेंस बनवाने आए आमजनों को यातायात नियमों को पालन करनेे, जिम्मेदार नागरिक बनने, सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक रहने की हिदायत दी गई। साथ ही जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने कर्तव्यों के प्रति सजगता से पालन करने की समझाइश दिया गया है।

यह भी पढ़ें :

खरखरा-मोहंदीपाठ नहर की लाइनिंग में घटिया सामग्री का उपयोग, किसान आक्रोशित

निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे अधिकारी

संयुक्त निरीक्षण के दौरान प्रकाश रावटे जिला परिवहन अधिकारी बालोद, निरीक्षक राकेश ठाकुर प्रभारी यातायात बालोद, आरटीओ बालोद एवं यातायात स्टाफ, स्कूल बस चालक एवं संचालक उपस्थित रहे।