
Voice Recording Apps for students and teachers
मौजूदा दौर में हर व्यक्ति वॉइस रिकॉर्डिंग ऐप्स को काम में लेता है। ये पॉडकास्टर, प्रोफेशनल्स, ऑडियो नोट टेकर्स आदि के लिए काफी उपयोगी होते हैं। हालांकि बाजार में अलग से डिजिटल रिकॉर्डर मौजूद हैं, पर जब आपके पास अच्छे वॉइस रिकॉर्डिंग ऐप्स के विकल्प मौजूद हैं तो फिर आप दो डिवाइस क्यों कैरी करेंगे। बेसिक से लेकर फुल फीचर वाले वॉइस रिकॉर्डिंग ऐप्स आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं। जानते हैं कुछ खास वॉइस रिकॉर्डिंग ऐप्स के बारे में-
Voice Memos
आइओएस के साथ आने वाला वॉइस मेमोस बेसिक ऐप है, पर यह बखूबी काम करता है। आप वास्तविक वॉइस रिकॉर्डिंग सेव करते समय इसे ट्रिम भी कर सकते हैं। यह आपको एयरड्रॉप, टेक्स्ट और ईमेल के माध्यम से फाइल्स को सेंड करने की सुविधा देता है।
Otter Voice Notes
यह एक प्रभावी ऐप है जो लाइव रिकॉर्डिंग का ट्रांसक्राइब तैयार कर सकता है। इस ऐप में अन्य रिकॉर्डिंग ऐप्स की तरह कई फीचर्स मौजूद हैं, पर लाइव ट्रांसक्रिप्शन इसे यूनीक बनाता है। एक्सेसबिलिटी की जरूरत रखने वाले यूजर्स के लिए यह अच्छा टूल है।
Say&Go
यदि आप एक ऐसा ऐप चाहते हैं जो कुछ क्विक नोट्स को खुद हैंडल कर सके तो आप ‘से एंड गो’ ऐप काम में ले सकते हैं। आप जैसे ही ऐप को ओपन करते हैं, वैसे ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाती है। आप इसे मैसेज कैप्चर करने के लिए सेट कर सकते हैं।
Voice Record Pro
वॉइस रिकॉर्ड प्रो में कई प्रोफेशनल फीचर्स हैं। आप एएसी, एमपीईजी और डब्ल्यूएवी फॉर्मेट्स में रिकॉर्ड कर सकते हैं। आप रिकॉर्डिंग्स को एडिट कर सकते हैं। पिच, रिवर्ब और डिस्टॉर्शन सहित इफेक्ट्स अप्लाई कर सकते हैं। आप रिकॉर्डिंग्स को गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव और आइक्लाउड ड्राइव में एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट कर सकते हैं। प्रीमियम वर्जन में भी ये सारी फीचर्स बिना विज्ञापन के मौजूद हैं।
Voice Recorder & Audio Editor
वॉइस रिकॉर्डर एंड ऑडियो एडिटर एक बेसिक वॉइस रिकॉर्डर ऐप है। जितना आपका डिवाइस इजाजत देता है, यह उतना स्टोरेज कर सकता है। रिकॉर्डिंग्स को ईमेल, टेक्स्ट, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। प्रीमियम वर्जन स्पीच टू टेक्स्ट टेक्नोलॉजी को काम में लेकर ट्रांसक्रिप्शन ऑफर करता है।
Easy Voice Recorder Pro
ईजी वॉइस रिकॉर्डर प्रो ऐप किसी छोटे विजेट की तरह काफी उपयोगी होता है। यह डेस्कटॉप पर वन टैप रिकॉर्ड बटन की तरह काम करता है। आप चाहें तो रिकॉर्डिंग को एमपी3 पर सेट कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि आपकी रिकॉर्डिंग्स अपने आप गूगल ड्राइव या ड्रॉपबॉक्स पर सेव हो जाती हैं।
Rev
अपनी खुद की आवाज सुनकर ट्रांसक्राइब करना मुश्किल है। रेव भरोसेमंद ट्रांसक्रिप्शन सर्विस देता है। यह रिकॉर्डिंग ऐप भी है। रिकॉर्डिंग ट्रिम व ईमेल कर सकते हैं और ड्रॉपबॉक्स, एवरनोट और गूगल ड्राइव में सेव भी कर सकते हैं।
Published on:
13 Dec 2019 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
