8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gandhi Jayanti 2024: गांधी के वो 6 विचार जो हर छात्र का जीवन बदल सकते हैं, आप भी देखें  

Gandhi Jayanti 2024: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन सभी के लिए आदर्श और प्रेरणा का स्रोत है। उनके बताए राह पर चलकर न जाने कितने लोगों का जीवन बदला है। ऐसे में आज गांधी जयंती के अवसर पर ‘बापू’ द्वारा बताई 6 बातें जानेंगे जो युवाओं द्वारा विचार में लाकर जिंदगी बदली जा सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gandhi Jayanti

Gandhi Jayanti 2024: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन सभी के लिए आदर्श और प्रेरणा का स्रोत है। उनके बताए राह पर चलकर न जाने कितने लोगों का जीवन बदला है। हर साल 2 अक्टूबर को उनकी जयंती मनाई जाती है। ऐसे में आज गांधी जयंती के अवसर पर ‘बापू’ द्वारा बताई 6 बातें जानेंगे जो युवाओं द्वारा विचार में लाकर जिंदगी बदली जा सकती है।

मोहनदास करमचंद गांधी, जिन्हें लोग महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), राष्ट्रपिता और बापू के नाम से भी जानते हैं, का जन्‍मदिवस हर साल पूरी दुनिया में अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल उनकी 155वीं जयंती मनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें - BSEB 10th Registration 2025: फॉर्म भरते वक्त भूल से भी न करें ये गलती, यहां देखें प्रोसेस

गांधी के 6 अनमोल विचार (Gandhi Jayanti 2024)

आदमी अक्सर वो बन जाता है जो वो होने में यकीन करता है। अगर कोई व्यक्ति खुद से यह कहता है वो फलां चीज नहीं कर सकता तो यह संभव है कि वो उस काम में असफल हो जाए। इसके विपरीत, खुद में विश्वास रखने पर किसी काम में सफलता पाई जा सकती है।

गांधी कहते थें कि आप मानवता में विश्वास मत खोइए।

मानवता सागर की तरह है। अगर सागर की कुछ बूंदें गंदी हैं तो जरूरी नहीं कि पूरा सागर ही गंदा हो।

एक सभ्य घर के बराबर कोई विद्यालय नहीं है और एक भले अभिभावक जैसा कोई शिक्षक नहीं है।

जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है।

काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है।धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है।