28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी!…अब 8 साल सेवा देने वाले यूनिवर्सिटी के शिक्षक बन सकेंगे प्रोफेसर

बिहार राज्य के शिक्षकों के लिए एक गुड न्यूज है। ऐसे शिक्षक जो किसी भी विश्वविद्यालय में 8 सालों की सेवा दे चुके हैं, अब वो प्रोफेसर बन सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
bihar_teacher.jpg

Bihar Teachers

बिहार राज्य के शिक्षकों के लिए एक गुड न्यूज है। ऐसे शिक्षक जो किसी भी विश्वविद्यालय में 8 सालों की सेवा दे चुके हैं, अब वो प्रोफेसर बन सकते हैं। बिहार राज्य के सभी विश्वविद्यालय में लेक्चरर इन सेलेक्शन ग्रेड वाले शिक्षक प्रोफेसर बनेंगे। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है। आइए, जानते हैं इन शर्तों के बारे में।


हाई कोर्ट (Patna High Court) के आदेश पर राजभवन से एक पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में कहा गया है कि रीडर और लेक्चरर सेलेक्शन ग्रेड के शिक्षक जिन्होंने आठ वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो और या फिर एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में पुनर्निर्मित शिक्षक जिनकी सेवा पांच वर्ष पूरी हो गई है, वह प्रोफेसर पोस्ट के लिए योग्य हैं। बता दें कि पटना विश्वविद्यालय के शिक्षकों की ओर से यह मामला उठाया गया था। शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के मानकों के आधार पर प्रमोशन की अपील की थी।


यह भी पढ़ें- सैनिक स्कूल में दाखिले को लेकर मन में आते हैं कई प्रश्न


बिहार के विश्वविद्यालय में लेक्चरर इन सेलेक्शन ग्रेड के शिक्षक (Bihar Teachers) हैं। ये शिक्षक यूजीसी मानकों को भी पूरा कर रहे हैं। वहीं अब कोर्ट (Patna High Court) के इस फैसले के बाद ऐसे शिक्षकों को फायदा मिलेगा।