
Bihar Teachers
बिहार राज्य के शिक्षकों के लिए एक गुड न्यूज है। ऐसे शिक्षक जो किसी भी विश्वविद्यालय में 8 सालों की सेवा दे चुके हैं, अब वो प्रोफेसर बन सकते हैं। बिहार राज्य के सभी विश्वविद्यालय में लेक्चरर इन सेलेक्शन ग्रेड वाले शिक्षक प्रोफेसर बनेंगे। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है। आइए, जानते हैं इन शर्तों के बारे में।
हाई कोर्ट (Patna High Court) के आदेश पर राजभवन से एक पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में कहा गया है कि रीडर और लेक्चरर सेलेक्शन ग्रेड के शिक्षक जिन्होंने आठ वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो और या फिर एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में पुनर्निर्मित शिक्षक जिनकी सेवा पांच वर्ष पूरी हो गई है, वह प्रोफेसर पोस्ट के लिए योग्य हैं। बता दें कि पटना विश्वविद्यालय के शिक्षकों की ओर से यह मामला उठाया गया था। शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के मानकों के आधार पर प्रमोशन की अपील की थी।
बिहार के विश्वविद्यालय में लेक्चरर इन सेलेक्शन ग्रेड के शिक्षक (Bihar Teachers) हैं। ये शिक्षक यूजीसी मानकों को भी पूरा कर रहे हैं। वहीं अब कोर्ट (Patna High Court) के इस फैसले के बाद ऐसे शिक्षकों को फायदा मिलेगा।
Updated on:
03 Apr 2024 03:01 pm
Published on:
03 Apr 2024 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
