
Education Minister, Jaipur News: “पौधारोपण से होगा धरती मां का श्रृंगार”, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आज राजधानी जयपुर स्थित इंद्रा गांधी पंचायत राज संस्थान में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बात कही। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत राजस्थान में 7 अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही कहा कि मनरेगा के तहत 200 पौधों की देखभाल पर एक मजदूर को 100 दिन का रोजगार मिलेगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस वर्ष राजस्थान के सभी जिलों का पारा हाई रहा। राजस्थान के कई जिलों में तापमान 50 डिग्री को पार कर गया। पेड़ धरती के तापमान को कम करता है। पेड़ हम सभी को ऑक्सीजन, बारिश, हरियाली समेत बहुत कुछ देता है। ऐसे में पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा की धरती हमारी माता है और पेड़ इस धरती का श्रृंगार है। हमारी कोशिश रहेगी ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ जैसे कि पीपल, जामुन आदि लगाए जाएं। इसके लिए सरकार के ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।
बता दें, इससे पहले मदन दिलावर ने घोषणा की थी कि जो विद्यार्थी अपना पौधारोपण का लक्ष्य पूरा करता है, उसे पर्यावरण के विषय में 5 अंक ज्यादा मिलेंगे। वहीं शिक्षकों से भी इस अभियाने में सहयोग करने की अपील की गई है। शिक्षा मंत्री के आदेशानुसार पौधारोपण के आधार पर शिक्षकों का प्रमोशन होगा। शिक्षा मंत्री ने जिले के शिक्षा विभाग को 11 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है।
Updated on:
04 Aug 2024 04:04 pm
Published on:
04 Aug 2024 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
