9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US Study: अमेरिका में पढ़ने वाले छात्रों के लिए Good News! साइंस स्ट्रीम वालों के लिए बदले ये नियम

US Study Optional Training Rules: अमेरिका में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। अमेरिका के माइग्रेशन (USCIS) विभाग ने अमेरिका की नागरिकता और आव्रजन सेवा में कुछ बदलाव किए हैं। ये बदलाव मुख्यत: विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीइएम) स्ट्रीम यानी STEM विषयों के स्टूडेंट्स के लिए है।  USCIS ने STEM विषयों के […]

less than 1 minute read
Google source verification
US Study

US Study Optional Training Rules: अमेरिका में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। अमेरिका के माइग्रेशन (USCIS) विभाग ने अमेरिका की नागरिकता और आव्रजन सेवा में कुछ बदलाव किए हैं। ये बदलाव मुख्यत: विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीइएम) स्ट्रीम यानी STEM विषयों के स्टूडेंट्स के लिए है।

USCIS ने STEM विषयों के लिए ऑनलाइन शिक्षा ले रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों के वैकल्पिक व्यावहारिक प्रशिक्षण (ओपीटी) विस्तार के लिए पात्रता के नए निर्देश जारी किए हैं। नए निर्देश ऑनलाइन अध्ययन, स्कूल ट्रांसफर, ग्रेस पीरियड और विदेश में अध्ययन कार्यक्रमों से संबंधित हैं। ये अपडेट तुरंत प्रभावी हैं और सभी लंबित और भविष्य के अनुरोधों पर लागू होते हैं।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार की बड़ी सौगात! आंतकवाद के शिकार नागिरकों के लिए 4 MBBS Seats निर्धारित, 17 सितंबर से पहले करें आवेदन

इस फैसले से क्या फायदा होगा (US Study)

इससे पहले यूएस में पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्रों को पढ़ाई खत्म करने के बाद सिर्फ एक साल काम करने का मौका मिलता था। वहीं अब STEM विषयों के छात्रों को दो साल अधिक मिलेंगे। विदेशी छात्र डिग्री पूरी होने के बाद 3 साल यूएस में रुककर काम कर सकेंगे। ये ऑप्शन OPT यानी कि ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के तहत मिलेगा।

यह भी पढ़ें- समोसे बेचने वाला अब बनेगा डॉक्टर, दिन में काम, रात में पढ़ाई, भावुक कर देगी इस लड़के की कहानी

गैर-साइंस में ओपीटी के लिए एक ही साल (US Study)

विज्ञान में ओपीटी अवधि की सीमा बढ़ाई गईः एफ-1 वीजा पर विज्ञान पढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय छात्र अब तीन साल की अवधि तक ऑप्शनल प्रेक्टिकल ट्रेनिंग ले सकेंगे, अर्थात सीमित अवधि का जॉब अनुभव हासिल कर सकेंगे। जबकि गैर-साइंस अवधि के छात्रों को इसके लिए एक साल की समय सीमा ही दी गई है।