17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुंदर पिचई की सैलेरी होगी 1718 करोड़ रुपए! जानिए टॉप 5 CEOs के बारे में

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के नई सीईओ सुंदर पिचई को 24.2 करोड़ डॉलर (1718 करोड़ रुपए) का पैकेज मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Dec 23, 2019

google

गूगल

गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के नई सीईओ सुंदर पिचई को 24.2 करोड़ डॉलर (1718 करोड़ रुपए) का पैकेज मिलेगा। इसमें सालाना 20 लाख डॉलर (14.2 करोड़ रुपए) बेसिक सैलेरी और 24 करोड़ डॉलर (1704 करोड़ रुपए) शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः इस ट्रिक से पानी बेचकर ही कमा लिए लाखों डॉलर, जानें पूरी कहानी

ये भी पढ़ेः Career Tips: अपने पैशन को बिजनेस, ऐसे कमाएं लाखों हर महीने

पिचई का नया सैलेरी पैकेज एक जनवरी 2020 से लागू होगा। हालांकि, 24 करोड़ डॉलर में से 12 करोड़ डॉलर का स्टॉक अवॉर्ड तिमाही किस्तों में मिलेगा। हर वर्ष यदि पिचई सभी निर्धारित लक्ष्य पूरे करते हैं तो तीन साल में बाकी के शेयर कंपनी देगी। अल्फाबेट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बता दें कि गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई बिन ने पिछले महीने ही अपने पदों को छोड़ दिया था। इसके बाद चार दिसंबर को 47 साल के पिचई को अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया। अल्फाबेट के पू्र्व सीईओ लैरी पेज और ट्विटयर के सीईओ जैक डोर्से ने पिछले वर्ष सिर्फ 1-1 डॉलर का सांकेतिक वेतन लिया था।

ये भी पढ़ेः कमर्शियल गैलेरी मैनेजर बनकर कमाएं लाखों हर महीने, जाने डिटेल्स

ये भी पढ़ेः देख नहीं सकती फिर भी बनी IAS, ऐसी है प्रांजल की कहानी

सबसे ज्यादा वेतन-भत्ते पाने वाले 5 सीईओ
(1) सीईओ (कंपनी) - 2018 में वेतन-भत्ते
(2) एलन मस्क (टेस्ला) - 3,591 करोड़ रुपए
(3) ब्रेनडन कैनेडी तिलरे - 1,792 करोड़ रुपए
(4) बॉब आइगर (वॉल्ड डिजनी) - 1,022 करोड़ रुपए
(5) टिम कुक (एपल) - 957 करोड़ रुपए
(6) निकेश अरोड़ा - 910 करोड़ रुपए