scriptH3N2 Virus Puducherry schools to remain shuts classes 1 to 8 | H3N2 Virus: H3N2 वायरस के बढ़ते खतरे के कारण इंडिया में कहां हुए स्कूल बंद, देखें यहां | Patrika News

H3N2 Virus: H3N2 वायरस के बढ़ते खतरे के कारण इंडिया में कहां हुए स्कूल बंद, देखें यहां

Published: Mar 15, 2023 03:55:22 pm

Submitted by:

Rajendra Banjara

भारत में 2 जनवरी से 5 मार्च, 2023 के बीच H3N2 वायरस के 451 मामले दर्ज किए गए थे। महाराष्ट्र के अहमदनगर में 23 वर्षीय मेडिकल छात्र की H3N2 वायरस से मौत की सूचना मिली थी। इन्फ्लूएंजा के H3N2 वायरस के फैलने और छोटे बच्चो की सुरक्षा, स्वास्थ्य रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करने का यह निर्णय लिया गया।

school_closed_a.jpg

H3N2 Virus: भारत में H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में अचानक तेजी देखी जा रही है। भारत में 2 जनवरी से 5 मार्च, 2023 के बीच H3N2 वायरस के 451 मामले दर्ज किए गए थे। महाराष्ट्र के अहमदनगर में 23 वर्षीय मेडिकल छात्र की H3N2 वायरस से मौत की सूचना मिली थी। भारत में अब तक इस वायरस से करीब 9 लोगों की मौत हो चुकी है। एच3एन2 के बढ़ते मामलों के बीच, पुडुचेरी में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 10 दिनों तक बंद रहेंगे। पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि H3N2 वायरस के प्रसार के मद्देनजर पुडुचेरी में सभी स्कूल 16 से 26 मार्च तक बंद रहेंगे। आप को बता दे कि मौसमी इन्फ्लूएंजा के H3N2 वायरस के फैलने और छोटे बच्चो की सुरक्षा, स्वास्थ्य रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.