
college
लड़कियों की शिक्षा पर खास ध्यान देते हुए हरियाणा सरकार ने ३१ सरकारी कॉलेज शुरू करने की घोषणा की है। राज्य शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने हाल ही एक समारोह में यह जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि जब तक नए कॉलेजों का निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक सभी ३१ कॉलेज जुलाई २०१८ से सरकारी स्कूलों या अन्य संगठनों की खाली इमारतों से ही संचालित किए जाएंगे। यानी कि सरकार की इस घोषणा के पूरे होने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
शर्मा ने आगे बताया कि जब तक कॉलेज इमारतों का निर्माण पूरा नहीं होता तब तक ये कॉलेज सरकारी स्कूलों या दूसरे संस्थानों की खाली इमारतों में चलाए जाएंगे ताकि लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर स्थानों तक यात्रा न करनी पड़े। शर्मा ने बाताया कि सरकार राज्य में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि हरियाणा में लड़कियों की गिनती काफी कम है, ऐसे में लड़कियों के जन्म और उन्हें शिक्षित करने के लिए माता पिता को प्रेरित करने के लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है, ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा लड़कियां शिक्षित हों और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।
Published on:
11 May 2018 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
