
Heat Wave: इस गर्मी में क्या आपके भी बच्चे करते हैं घर से निकलने की जिद तो,सीखाएं ये 4 चीजें (Photo Credit: Pixabay)
Heat Wave: भीषण लू और गर्मी का समय है। नौतपा ने लोगों को खासकर बच्चों को काफी परेशान कर दिया है। सभी राज्यों ने स्कूलों की छुट्टी (School Holiday) कर दी है। ऐसे में खास ख्याल रखें कि बच्चे दिन के समय खेलने या घूमने किसी भी चीज के लिए बाहर न निकलें।
बीतें कुछ दिनों में नौतपा का असर भी दिखा है, जिससे भीषण गर्मी का दौर बना हुआ है। तीन दिन से पारा 48 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के राधेश्याम शर्मा के अनुसार राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के लिए भीषण लू (Severe heatwave) के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट है। ऐसे में बच्चों को घर में रखना बहुत जरूरी है। आइए, जानते हैं ऐसी कुछ टिप्स जिससे आप अपने बच्चों को घर में ही व्यस्त रखें।
गर्मी के मौसम में बच्चों को करीब दो महीने की छुट्टी मिलती है। साथ ही इन दिनों राजस्थान के ज्यादातर इलाके में भीषण गर्मी और हीट वेब (Heat Wave) है। ऐसे में बच्चों की सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है इसलिए माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चों को योग सीखाएं।
आपके बच्चों की रूचि अगर पेंटिंग में है तो उन्हें इस तरह का माहौल दें कि वे घर में ही पेंटिंग कर पाएं। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ एक्सट्रा करिकुलम एक्टिविटीज (Extra Curricular Activities) में शामिल होना चाहिए। इससे उनका मानसिक विकास होता है। नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के जरिए केंद्र सरकार भी छात्रों में कला और कौशल विकसित करने की बात करती है। छात्रों को घर में ही कनवास, पोस्टर और रंग लाकर दें।
डांस और म्यूजिक दोनों ही हमारे शारीरिक और मानिसक सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। ऐसे में बच्चों को घर पर ही डांस कराएं। इससे उनका मन भी लगा रहेगा और थोड़ी बहुत एक्सरसाइज भी हो जाएगी। साथ ही वे हीट वेब (Heat Wave) से भी बचेंगे।
आज के समय में कंप्यूटर का ज्ञान हर किसी की जरूरत है। कई ऐसे कंप्यूटर कोर्स हैं जिनकी मदद से 10वीं और 12वीं के बाद नौकरी मिल सकती है। ऐसे में इस गर्मी की छुट्टी में अपने बच्चों का एडमिशन कंप्यूटर क्लासेज में कराएं। कंप्यूटर बच्चों की जिज्ञासा बढ़ाता है। ऐसे में बच्चे घर से बाहर जाने की जिद्द नहीं करेंगे।
Updated on:
07 Jul 2025 09:42 pm
Published on:
30 May 2024 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
