
UPSC IFS final result 2020 declared, check here
UPSC IFS Main Exam Schedule 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने आईएफएस मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। टाइम शेड्यूल विषयवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो कैंडिडेट्स यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2020 में शामिल होने जा रहें हैं, वे अपने अपने विषय के मुताबिक़ परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी आईएफएस मेंस एग्जाम 2020 का 28 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक आयोजन किया जायेगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित होगी। जो कैंडिडेट्स यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में पास हुए थे उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया जायेगा। मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
Read More: सभी कक्षाओं के स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट ऑन एयर कर सकेंगे पढ़ाई
अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से शुरू होगी मुख्य परीक्षा
आयोग द्वारा जारी मुख्य परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पहली निर्धारित तिथि 28 फरवरी को पहली पारी में सामान्य अंग्रेजी और दूसरी पारी में सामान्य ज्ञान का पेपर आयोजित किया जाएगा। वहीं, 1 मार्च को आयोग द्वारा उम्मीदवारों को विश्राम दिवस दिया गया है, जबकि इसके बाद 2 मार्च को गणित/साख्यिकी का पेपर 1 सुबह की पाली में और पेपर 2 दोपहर की पाली में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रक्रार अलग-अलग तिथियों को अलग-अलग पेपर होंगे। आखिरी दिन 7 मार्च को इंजीनियरिंग विषयों से सम्बन्धित पेपर होंगे। तिथिवार पेपरों की अधिक जानकारी के लिए उपर दिये गये लिंक पर जाएं।
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा और वन सेवा के लिए संयुक्त रूप से प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा के परिणामों की घोषणा 23 अक्टूबर को की गयी थी। इसके बाद सफल उम्मीदवारों द्वारा मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए डिटेल्ड अप्लीकेशन फॉर्म – I (डीएएफ-I) 16 नवंबर से लेकर 27 नवंबर 2020 तक भरे गये।
Published on:
09 Dec 2020 12:09 pm

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
