
Oxford University
युनाइटेड किंगडम की सबसे नामी यूनिवर्सिटीज में से एक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने का सपना बहुत से स्टूडेंट्स देखते हैं, लेकिन सही जानकारी न होने के कारण ऐसा कर नहीं पाते। अगर आपने भी सपना देखा है ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने का तो आपको इसके लिए तैयारी एक साल पहले ही करनी होगी। फिलहाल 2018 के शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन तो बंद हो चुके हैं, लेकिन 2019 के शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन इसी साल सितंबर में खुलने जा रहे हैं। इसके लिए आप अभी से तैयारी कर सकते हैं। यहां जानें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने की पूरी प्रक्रिया -
वर्ष 2019 के लिए एडमिशन प्रक्रिया
वर्ष 2019 के लिए एडमिशन प्रक्रिया सितंबर 2018 में शुरू होगी और 15 अक्टूबर 2018 से पहले पहले फॉर्म जमा करने होंगे। यूनिवर्सिटी में ऑफर होने वाले ज्यादातर कोर्सेस के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्टर करना होगा और टेस्ट भी देना होगा। इसके अलावा बहुत से कोर्सेस के लिए आपको रिटन वर्क भी एप्लीकेशन के साथ जमा करना होता है। इसके लिए आपको अपना सब्जैक्ट चुनना होता है और इसी पर आधारित रिटन वर्क देना होता है। इस सब के बारे में आपको ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से जानकारी मिल जाएगी।
होता है इंटरव्यू भी
फॉर्म जमा होने के बाद दिसंबर में शॅर्टलिस्ट हुए स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए इनवाइट किया जाएगा। इसके बाद 9 जनवरी 2019 को यह निर्णय सुनाया जाएगा कि आपका एडमिशन हुआ है या नहीं।
एलिजिबिलिटी
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए सीबीएसई या आईएससी से १२वीं क्लास न्यूनतम 90 प्रतिशत अंकों के साथ पास होनी चाहिए। इसके अलवा साइंस सब्जैक्ट के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स का जेईई एडवांस स्कोर भी जरूरी है। इंग्लिश रिक्वायरमेंट की बात करें तो इसके लिए -
IELTS (Academic) में ओवरऑल 7.0 स्कोर और चारों कॉम्पोनेंट्स में कम से कम 7.0 स्कोर होना चाहिए।
TOEFL (paper-based) में ओवरऑल 600 स्कोर और रिटन इंग्लिश में 5.5 स्कोर।
TOEFL (internet-based) में ओवरऑल 110 स्कोर और लिस्निंग में कम से कम 22, रीडिंग में कम से कम 24, स्पीकिंग में कम से कम 25 और राइटिंग में कम से कम 24 स्कोर होना चाहिए।
कैम्ब्रिज इंग्लिशन एडवांस्ड (सर्टिफिकेट ऑफ एडवांस्ड इंग्लिश) : अगर जनवरी 2015 से पहले लिया गया है तो ग्रेड A और अगर इससे बाद में लिया गया है तो कम से कम 185 स्कोर होना चाहिए।
कैम्ब्रिज इंग्लिशन प्रोफिशिएंसी (सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी इन इंग्लिश) : अगर जनवरी 2015 से पहले लिया गया है तो ग्रेड B और अगर इससे बाद में लिया गया है तो कम से कम 185 स्कोर होना चाहिए।
यह बेसिक रिक्वायरमेंट्स हैं, इसके अलावा भी कुछ टेस्ट की जरूरत पड़ सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाएं।
Published on:
02 Jul 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
