1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET 2018: ऐसे करें परीक्षा की तैयारी, मॉडल प्रश्नपत्रों के जरिए जांचे खुद को

अब नए टॉपिक पढऩे के बजाय अब तक जो पढ़ा है, उसी के दोहराव पर अध्कि ध्यान दें।

3 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jan 30, 2018

REET 2018 exam

how to prepare for competition exam

परीक्षा होने में दो सप्ताह से भी कम समय शेष रह गया है। इसलिए अभ्यर्थियों को योजना बनाकर पढ़ाई करनी होगी। एक्सपर्ट ने बताया कि अब नए टॉपिक पढऩे के बजाय अब तक जो पढ़ा है, उसी के दोहराव पर अध्कि ध्यान दें। प्रतिदिन पाठ्यक्रम की महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री का संक्षिप्त अध्ययन अवश्य करें। पाठ्यक्रम के दोहराव के लिए प्रत्येक विषय के लिए समय निर्धारित कर उसे कुछ उपभागों में बांट लेना चाहिए।

पाठ्यक्रम के जो बिन्दू माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों में हैं, उन्हें एक बार अवश्य पढऩा चाहिए। परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘समझ पर आधारित’ विश्लेषणात्मक प्रश्न लंबे समय तक दिमाग में स्थाई रह सकते हैं लेकिन तथ्यात्मक बिन्दुओं के भूलने की संभावना अधिक रहती है। इसलिए अंतिम समय में भाषा, व्याकरण, मनोविज्ञान व संबंधित विषय के तथ्यात्मक बिन्दुओं का दोहराव अधिक आवश्यक है। हमेशा कम से कम एक स्तरीय मॉडल प्रश्न-पत्र निर्धारित सम्यावधि में हल करना नितांत उपयोगी है। कमजोर पक्ष व इस दौरान होने वाली खामियों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें सुधारने का प्रयास करें। परीक्षा से एक-दो दिन पहले पेपर आउट होने की खबरें चलना भी सामान्य बात हो चुकी हैं।

अभ्यर्थी इन बातों से दूर रहते हुए अपनी तैयारी पर ध्यान रखें। समय के अधिकाधिक सदुपयोग के लिए परीक्षा के दिनों में सोशल मीडिया से दूरी बनाना बेहतर रहेगा। अक्सर ऐसा होता है कि तैयारी के दबाव में परीक्षा से कुछ दिन पहले परिक्षार्थी को ऐसा लगने लगता है कि उसे साधारण से साधारण तथ्य भी याद नही है। वास्तव में ऐसा तनाव और चिंता के कारण होता है। पहले किया हुआ अध्ययन परीक्षा कक्ष में एकाएक ताजा हो जाता है। तनाव से बचने के लिए अकेले पढऩे के बजाय समूह में तैयारी करें। पाठ्य सामग्री के अध्ययन के बाद उस पर चिंतन-मनन करे। योग, व्यायाम और खेल के लिए भी पर्याप्त समय निकालें। परीक्षा के अंतिम दिनों में सिलेबस पर भी एक बार नजर जरूर डाले ताकि यह कुछ टॉपिक रिविजन से छूट रहे हो तो उनकी तैयारी की जा सके।

महत्वपूर्ण प्रश्न
भीलवाड़ा जिले के आगूचा-गुलाबपुरा क्षेत्र में कौनसा खनिज प्राप्त होता है - जस्ता
राजस्थान में केन्द्रीय विश्वविद्यालय कहां स्थित है - अजमेर
भारत सरकार ने राजस्थान के किस जिले में ‘भारतीय प्रबन्ध संस्थान’ की शुरूआत की है - उदयपुर
राजस्थान में अरावली पर्वतमाला के विस्तार की क्या दिशा है - दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व
भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान राजस्थान की कौनसी प्रसिद्ध महिला अपने छ: माह के पुत्र के साथ जेल गई - नारायणी देवी वर्मा
हाड़ौती के पठार में राजस्थान का कौनसा क्षेत्र सम्मिलित किया जाता है - दक्षिणी-पूर्वी
चोकला, मगरा, पूगल किस पशु की नस्ल है - भेड़
राजस्थान में चावल का उत्पादन मुख्य रूप से किस जिले में होता है - बूंदी
राजस्थान में प्रथम चीनी उद्योग कहां स्थापित किया गया था - भोपालसागर
सूखा सभाव्य क्षेत्र कार्यक्रम का प्रारम्भ राजस्थान में किस वर्ष में किया गया - 1974-75
राजस्थान में मूर्तिकला के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है - जयपुर
किस शासक को मेवाड़ की बौद्धिक व कलात्मक उन्नति का सर्वाधिक श्रेय दिया जाता है - महाराणा कुम्भा
भारत सरकार का उपक्रम इन्स्ट्रुमेन्टेशन लिमिटेड राजस्थान में कहां स्थित है - कोटा
भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र किस जिले में स्थित है - अलवर
हाथ से कागज का निर्माण कार्य कहां पर किया जाता है - सांगानेर
बरसिंगसर ताप परियोजना किस जिले में स्थित है - बीकानेर
किस स्वतन्त्रता सेनानी को ब्रिटिश शासकों द्वारा एक जन्म में दो बार आजीवन कारावास की सजा दी गई - विनायक दामोदर सावरकर
तुम बुद्धिमान हो इसलिए ढंग से बात करो वाक्य है - संयुक्त वाक्य
बाजार में किस संज्ञा का वोध होता है - समूहवाचक
रेडियों की सीमाओं को कौनसा श्रव्य साधन दूर कर सकता है - टेप रिकॉर्डर
लेखन कला का विकास होता है - अभ्यास से